ब्यूरोः यूपी के फिरोजाबाद में उस समय अफरा-तफरी मच गई है। जब आज यानी रविवार सुबह रामलीला मैदान में बने काठ बाजार में भीषण आग लग गई। इस आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है। गनीमत है कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
#WATCH | Fire breaks out in the Kath Bazar area in UP's Firozabad. Fire tenders on the spot. More details awaited. pic.twitter.com/AGyd4MtXx0
— ANI (@ANI) October 29, 2023
आग में जली 24 दुकानें
प्राथमिक जानकारी के मुताबिक इस आग में 24 दुकानें जल गई हैं। बता दें जिस जगह आग लगी है, उस जगह फर्नीचर का काम होता है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है।
दुकानदारों ने प्रशासन पर लगाया ये आरोप
इस संबंध दुकानदारों का कहना है कि आग प्रशासन ने लगवाई है। इस समय भीषण आग लगी है। आधा किलोमीटर क्षेत्र में फैले बाजार में हर तरफ आग ही आग दिखाई दे रही है। घटना के तुरंत बाद डीएम एवं एसएसपी भी पहुंचे हैं।
#WATCH | Firozabad, UP: Sarvesh Kumar Mishra (SP City) says, "We received the information about an hour ago that a fire broke out in the Kath Bazar area where furniture work is carried out...It was a big fire...The fire is yet to be controlled. The area has been evacuated. There… https://t.co/WH1rUY8O6p pic.twitter.com/JU4UMiROHq
— ANI (@ANI) October 29, 2023
अभी किसी जनहानि की खबर नहींः SP
इस घटना को लेकर एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने कहा कि काठबाजार में आग लगने की सूचना मिली है। इस आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग की 5 गाड़ियां जुटी हुई है। अभी किसी जनहानि की खबर नहीं है।