NEET Result 2023 में दिखा UP का जलवा, सबसे अधिक स्टूडेंट्स हुए क्वॉलिफाई

By  Rahul Rana June 14th 2023 03:17 PM

NEET UG 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मंगलवार को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट या NEET UG 2023 के नतीजे घोषित कर दिए। इस बार दो छात्रों- तमिलनाडु के प्रभांजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा में टॉप किया है। 720 में से 720 के स्कोर के साथ। लगभग 20.38 लाख में से कुल 11.45 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। 

NEET रिजल्ट में दिखा यूपी का जलवा

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 1.39 लाख, महाराष्ट्र में 1.31 लाख और राजस्थान में एक लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है।  UP और महाराष्ट्र देश के दो सबसे अधिक आबादी वाले राज्य हैं, जबकि राजस्थान भी जनसंख्या के मामले में शीर्ष दस राज्यों में आता है।  



गौरतलब है कि एनटीए ने सात मई को भारत के 499 शहरों और दूसरे देशों के 14 शहरों में स्थित 4,097 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की थी।  एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी की माने तो , “परीक्षा में अनुचित साधनों का इस्तेमाल करने वाले सात उम्मीदवारों की पहचान की गई और उनसे नियमों के मुताबिक निपटा गया।  ” आपको बता दें कि परीक्षा 13 भाषाओं असमिया, बांग्ला, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की गई थी। 

संबंधित खबरें