UP: लखनऊ को PM मोदी ने दी सौगात, मिला 105KM लंबा आउटर रिंग रोड, लोगों को जाम से मिलेगी निजात
ब्यूरो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ के लोगों को 5500 करोड़ की लागत से बने 105 किलोमीटर लंबे आउटर रिंग रोड (किसान पथ) की सौगात दी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में PM ने इसका वर्चुअली उद्घाटन किया। राजनाथ सिंह ने कहा-105 KM लंबे आउटर रिंग रोड से लखनऊ के लोगों को बहुत फायदा मिलेगा। शहर के बाहर से ही 1 लाख से अधिक वाहन निकल जाएंगे। लखनऊ के लोगों को जाम से निजात मिलेगी।
कानपुर से हरदोई मार्ग पर अगर 15 दिन के लिए भारी वाहन रूक जाएंगे। वहां बेहतर काम हो जाएगा। लखनऊ से कानपुर एक्सप्रेस वे बन रहा है। अगले साल तक यह तैयार हो जाएगा। तब लखनऊ से कानपुर जाने में 40 से 45 मिनट लगेंगे।
/ptc-up/media/post_attachments/6116147e804341ab3b18f4d9cbbf51e3fd07b80eacd8a77f13ff1cc2ffdb7cc2.jpg)
सीएम योगी ने कहा- हजारों करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात रक्षा मंत्री ने लखनऊ के लोगों को दी है। अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों को रक्षा मंत्री धरातल पर उतार रहे हैं। यमुना किनारे लखनऊ विकास प्राधिकरण की तरफ से बनाए जा रहे ग्रीन कॉरिडोर से शहर के अंदर का पूरा जाम खत्म हो जाएगा।
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के परियोजना निदेशक सौरभ चौरसिया ने बताया, आउटर रिंग रोड से ट्रैफिक संबंधी पूरी तस्वीर बदल जाएगी। इसके बनने से अयोध्या, बाराबंकी, गोरखपुर, सीतापुर, गोंडा, हरदोई, कानपुर, वाराणसी, रायबरेली, सुल्तानपुर समेत अन्य जिलों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी। बिना शहर में एंट्री किए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
आउटर रिंग रोड अयोध्या रोड से कुर्सी रोड, सीतापुर रोड, हरदोई रोड, कानपुर रोड, रायबरेली रोड, सुल्तानपुर रोड से होते वापस अयोध्या रोड पर मिलेगा। इस दौरान कुल 105 किलोमीटर का सफर तय करना है।
इन योजनाओं की मिली सौगात
बसंतकुंज योजना में 277 करोड़ रुपए से 3800 पीएम आवास
ग्रीन कॉरिडोर, गऊघाट पर 33.98 करोड़ से पुल निर्माण
ग्रीन कॉरिडोर, आईआईएम रोड से हार्डिंग ब्रिज तक 84 करोड़ से बंधे और सड़क का निर्माण
10.14 करोड़ की लागत से यूपी दर्शन पार्क
8.26 करोड़ से बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा, रूमी गेट समेत अन्य धरोहरों पर फसाड लाइटिंग
4.0 करोड़ से चौक में फ्रेगरेंस पार्क का निर्माण
3.37 करोड़ से जनेश्वर मिश्र पार्क में 5डी मोशन चेयर
2.35 करोड़ की लागत से सीजी सिटी में जलाशय का निर्माण
206.97 करोड़ से सरोजनीनगर में अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय का निर्माण