UP: PM Modi का दो दिवसीय दौरा, आज आएंगे काशी, राज्यपाल और CM करेंगे आगवानी
ब्यूरो : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि 22 फरवरी की देर रात सूरत से वाराणसी आएंगे। बरेका के गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। एयरपोर्ट से बरेका गेस्ट हाउस तक पीएम मोदी के भव्य स्वागत की तैयारी की गई है। 23 फरवरी को पीएम सीरगोवर्धन स्थित रविदास मंदिर जाएंगे। संत निरंजन दास से मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी यहां जनसभा को संबोधित करके संत रविदास की 25 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी में दो दिवसीय दौरे पर 22 को आएंगे। वे तीन स्थानों पर आयोजित होने वाले प्रमुख कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके साथ ही वे 14316.07 करोड़ रुपये की 36 परियोजनाओं की सौगात देंगे। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय काशी दौरे पर 22 फरवरी को आएंगे। 23 को जाने से पूर्व वे 14316.07 करोड़ रुपये की 36 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें 10972 करोड़ रुपये की 23 योजनाओं का लोकार्पण और 3344.07 करोड़ रुपये की 13 योजनाओं का शिलान्यास कार्य शामिल है।
लोकार्पित होने वाली 10,972 करोड़ की 23 योजनाएं
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 233 घाघरा ब्रिज वाराणसी खंड के पैकेज टू के चार लेन चौड़ीकरण - 3191
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 56 सुल्तानपुर वाराणसी खंड के पैकेज वन के चार लेन चौड़ीकरण - 2935
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 के वाराणसी कर्मनाशा सेतु खंड के मध्य छह लेन चौड़ीकरण - 2143
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 35 वाराणसी हनुमना खंड के पैकेज वन के चार लेन चौड़ीकरण - 1248
बनास काशी संकुल औद्योगिक क्षेत्र करखियांव में मेसर्स बनासकांठा जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड के दुग्ध प्रसंस्करण इकाई - 622
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का निर्माण - 214.37
एनटीपीसी लिमिटेड की ओर से 600 टीडीपी अपशिष्ट से चारकोल प्लांट से वाराणसी हरित कोयला संयंत्र - 200
वाराणसी नगर के सिस वरुणा क्षेत्र में वाटर सप्लाई स्कीम प्राॅयरिटी वन के मरम्मत कार्य - 108.53
सिगरा खेल स्टेडियम फेज वन का निर्माण कार्य - 93.02
पंचकोशी परिक्रमा यात्रा पांच पड़ाव कंदवा, भीमचंडी, रामेश्वर, शिवपुर, कपिलधारा में पर्यटन विकास कार्य- 39.22
उत्तर रेलवे वाराणसी जौनपुर खंड के बाबतपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे क्रासिंग संख्या 16 सी पर दो लेन आरओबी - 35.10
संत रविदास मंदिर सीर गोवर्धनपुर के निकट आध्यात्मिक पर्यटन विकास कार्य - 32.72
वाराणसी में 10 धार्मिक यात्रा के लिए पावन पथ का पर्यटन विकास कार्य- 24.35
वाराणसी और अयोध्या में भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की ओर से इलेक्टि्रक कैटामरैन नौकाएं - 36
जगतपुर में बुनकरों के लिए सिल्क कपड़ा प्रिंटिंग के लिए सामान्य सुविधा केंद्र - 9.74
सीवेज पंपिंग स्टेशन व एसटीपी पर स्काडा ऑटोमेशन और ऑनलाइन एफ्लूएंट माॅनिटरिंग सिस्टम - 9.64
यूपीसीडा एग्रो पार्क करखियांव में सड़क निर्माण और पथ प्रकाश - 6.38
गंगापुर और रामचंदीपुर में गंगा नदी पर बाढ़ सुरक्षा कार्य - 6.28
गंगा घाटों पर सात चेंजिंग रूम फ्लोटिंग जेटी की स्थापना - 5.6
जिला शूटिंग रेंज का निर्माण - 5.04
शहर के विभिन्न मार्ग पर वीडीए की ओर से प्रकाश व्यवस्था - 3
पीएचसी उदयपुर शिवपुर में आवासीय भवनों का निर्माण कार्य- 2.06
भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की ओर से गंगा घाटों पर चार कम्युनिटी जेटी - 1.95
शिलान्यास होने वाली 3344.07 करोड़ की 13 योजनाएं
भारतमाला परियोजना के तहत वाराणसी-रांची कोलकाता एक्सप्रेस वे पैकेज वन के छह लेन एक्सप्रेस वे का निर्माण - 1317
भारत हैवी इलेक्टि्रकल्स लिमिटेड के एडवांस रिसर्च एंड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट करखियावं निर्माण - 1149
बड़ा लालपुर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नाेलाॅजी के नए परिसर की स्थापना - 432.75
पांडेयपुर में मेडिकल कॉलेज का निर्माण - 150
बीएचयू में नेशनल सेंटर ऑफ एजिंग का निर्माण - 147.39
सीर गोवर्धनपुर में संत रविदास पार्क एवं संग्रहालय का निर्माण कार्य - 62.54
भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण की ओर से वाराणसी, मथुरा, प्रयागराज में 13 सामुदायिक जेटी की स्थापना - 20.48
रमना में परमाणु ऊर्जा विभाग के कॉमन बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण फैसिलिटी का निर्माण कार्य - 17.50
ग्रामीण क्षेत्र में नादर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की ओर से 20 सामुदायिक भवनों का निर्माण - 13
भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण की ओर से बलिया में त्वरित पांटून ओपनिंग तंत्र - 11.11
अमृत टू के तहत शहर के चार तालाबों का कायाकल्प - 8.69
नगर के 20 पार्कों का पुनर्विकास और सुंदरीकरण - 7.85
स्मार्ट सिटी से शहर के लिए थ्रीडी डिजिटल ट्विन मैप व डाटाबेस का डिजाइन विकास कार्य - 6.76