PM Modi In Aligarh: अलीगढ़ में पीएम मोदी ने की सीएम योगी की तारीफ, कांग्रेस पर साधा निशाना

By  Deepak Kumar April 22nd 2024 06:58 PM

ब्यूरोः आज यानी सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की। पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी की वजह से अब हमारा यूपी आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर सेना का बहुत बड़ा हब बनने जा रहा है।

इस चुनाव में अलीगढ़ के मेरे परिवारजन कांग्रेस और इंडी गठबंधन की दुकान पर हमेशा के लिए ताला लगाने का मन बना चुके हैं। यहां जनसभा में आशीर्वाद देने आई जनता-जनार्दन का मैं सिर झुकाकर वंदन करता हूं।https://t.co/nsOXTlv86r

— Narendra Modi (@narendramodi) April 22, 2024

इसके आगे पीएम मोदी ने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि मैं उन लोगों की आंखें खोलना चाहता हूं जो योगी जी की पहचान सिर्फ बुलडोजर से करते हैं। औद्योगिक विकास आजादी के बाद उत्तर प्रदेश में उतना नहीं हुआ, जितना योगी जी के कार्यकाल में हुआ। उनके ‘वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट’ के मिशन की चर्चा पूरे देश में हो रही है। आपने बुलडोजर की बात की।

जो लोग योगी जी की पहचान सिर्फ बुलडोजर से करते रहते हैं, मैं उनकी जरा आंखें खोलना चाहता हूं।

उत्तर प्रदेश में आजादी के बाद जितना औद्योगिक विकास नहीं हुआ, वो अकेले योगी जी के कालखंड में हुआ है: आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी pic.twitter.com/7x07NJQ6RW

— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) April 22, 2024

उन्होंने कहा कि अगर कोई विकास को इतनी ऊंचाई तक ले गया है, तो वह योगी सरकार है। काशी से सांसद होने के नाते वह मेरे मुख्यमंत्री भी हैं और मुझे गर्व है कि मेरे पास ऐसे सहयोगी हैं।

आपकी मेहनत की कमाई, आपकी संपत्ति पर कांग्रेस अपना 'पंजा' मारना चाहती है।

आपका स्त्रीधन लूटना चाहती है, माताओं-बहनों का मंगलसूत्र अब सलामत नहीं रहेगा, ये कांग्रेस ने कहा है: आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी pic.twitter.com/KeJyLoN5ql

— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) April 22, 2024

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद से सेना की हर खरीद में घोटाले करने वाली कांग्रेस कभी भी यहां डिफेंस कॉरिडोर नहीं बनवा सकती। आगे पीएम मोदी ने कहा कि इन परिवारवादी लोगों ने देश के लोगों को लूटकर अपना बड़ा साम्राज्य बना लिया है। जनता के धन को लूटना और देश की संपत्ति को लूटना कांग्रेस अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझती है।

Related Post