UP News: रिटायर्ड IPS बृजभूषण को मिली नई जिम्मेदारी, UP मानवाधिकार आयोग के बनाए गए सदस्य
				
				Deepak Kumar
				
				
				March 12th 2024 07:51 PM								 
				
				
                
              
            
ब्यूरोः रिटायर्ड आईपीएस बृजभूषण को नई जिम्मेदारी मिली है। योगी सरकार ने रिटायर्ड आईपीएस बृजभूषण को राज्य मानवाधिकार आयोग का सदस्य बनाया है। उनका कार्यकाल 3 वर्ष का होगा।
/ptc-up/media/media_files/zao3nordoz02KkPbOGn0.jpg)
 
प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने मंगलवार को इसका आदेश जारी कर दिया है। रिटायर्ड आईपीएस बृजभूषण बीते वर्ष एडीजी जोन लखनऊ के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।