UP Assembly Winter Session: आज से शुरू होगा यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र, इन मुद्दों पर सरकार को घेरेगा विपक्ष

By  Deepak Kumar November 28th 2023 10:14 AM

ब्यूरोः उत्तर प्रदेश की विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू होगा और 1 दिसंबर को समाप्त होगा। इस शीतकालीन शत्र की शुरूआत के पहले दिन दिवंगत विधायक आशुतोष टंडन के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित दी जाएगी। उसके बाद सदन की कार्रवाई स्थगित की जाएगी। 

सदन में हंगामे के आसार

बता दें यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र में पहले दिन सदन में हंगामे के आसार हैं। विपक्ष आज कानून व्यवस्था, महंगाई और किसानों की बदहाली के साथ-साथ जाति जनगणना पर सरकार को घेरने की योजना बनाई है। 

शीतकालीन सत्र में अनुपूरक बजट होगा पेश

29 नवंबर को  विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में प्रदेश सरकार वित्तीय वर्ष 2023- 24 का पहला अनुपूरक बजट पेश करेंगी। 29 नवंबर को औपचारिक कार्य में अध्यादेश, अधिसूचना और नियमों को सदन के पटल पर रखा जाएगा। इसके बाद अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। 30 नवंबर को अनुपूरक मांगों पर चर्चा होगी कर अध्यादेश सदन के पटल पर रखे जाएंगे।


संबंधित खबरें