UP Weather Today: यूपी में गिरा पारा, राजधानी लखनऊ समेत अन्य जिलों का तापमान लुढ़का, बढ़ी ठंड
ब्यूरोः पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी होने से इसका असर मैदानी इलाकों पर दिखाई देने लगा है. निचले इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं, उत्तर प्रदेश में ठिठुरन बढ़ने लगी है, जिससे लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है.
लखनऊ से लेकर अन्य जिलों में गिरा तापमान
जानकारी के अनुसार राजधानी लखनऊ से लेकर अन्य जिलों में तापमान गिर गया है. बीते रात मुजफ्फरनगर में सीजन की सबसे सर्द रात रही है. जिले में अब तक का सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार आज यानी 14 दिसंबर को सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बहराइच, श्रावस्ती और बलरामपुर में आज सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. साथ में मौसम विभाग ने कहा कि 15, 16 और 17,18 दिसंबर को भी मौसम शुष्क रहने का अनुमान है.
पिछले 24 घटों में यूपी के जिलों का तापमान
- मुजफ्फरनगर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस
- बरेली में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस
- मेरठ में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस
- नजीबाबाद में 7.2 डिग्री सेल्सियस
- राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस