Prayagraj: UPPSC ने मांगी छात्रों की मांग, पीसीएस परीक्षा एक शिफ्ट में और RO/ARO की परीक्षा स्थगित
ब्यूरो: Prayagraj: प्रयागराज में बीते सोमवार से चल रहा छात्रों का प्रदर्शन रंग लाया। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने छात्रों की मांगें मान ली हैं। फिलहाल RO/ARO की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है और पीसीएस की परीक्षा को एक शिफ्ट में कराने का फैसला लिया गया है। इस संबंध में आयोग की तरफ से जल्द ही अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। आयोग ने परीक्षा में लागू नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया को भी हटा दिया है।
आपको बता दें कि 22 दिसंबर को दो पालियों में और 23 दिसंबर को एक पाली में एग्जाम होना था। साथ ही परीक्षा में नार्मलाइजेशन प्रक्रिया को लागू किया गया था, जिसके खिलाफ छात्रों ने आयोग के दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू किया था। अभ्यर्थियों का कहना था कि इन परीक्षाओं के लिए लागू की गई नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया को हटाया जाए। मुख्यमंत्री ने आयोग से छात्रों के साथ बात करके आवश्यक फैसला लेने का निर्देश दिया। यूपी लोक सेवा आयोग की उच्च स्तरीय कमेटी की बैठक हुई। इसके बाद UPPSC ने छात्रों के हित में फैसला लिया।