UP: योगी-अखिलेश में से कौन मार रहा है उपचुनाव में बाजी? जानें कहाँ पलटी बाजी!
ब्यूरो: UP: बुधवार, 20 नवंबर को भारी सियासी हंगामे और सपा-भाजपा के बीच जमकर राजनीतिक घमासान के बीच प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर वोटिंग पूरी हो गई। वोटिंग के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव काफी एक्टिव नजर आए। उन्होंने यूपी सरकार और कई पुलिस अधिकारियों पर चुनाव में धांधली करवाने का आरोप लगाया। समाजवादी पार्टी कई बार चुनाव आयोग भी पहुंची। वहीं दूसरी तरफ भाजपा भी काफी सक्रिय नजर आई और वार-पलटवार का दौर जारी रहा।
प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान को 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है। इस वजह से बीजेपी और सपा दोनों ही उपचुनाव में पूरी ताकत का इस्तेमाल कर रही थीं। कल वोटिंग के बाद कई सर्वे एजेंसियों की तरफ से अपने-अपने आंकड़े जारी किए गए हैं।जिन 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ था, उनमें कटेहरी (आंबेडकरनगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) शामिल हैं।
चुनाव से पहले किसके खाते में थीं ये सीटें
जिन 9 सीटों पर उपचुनाव हुए हैं, उनमें से 4 सीटें- करहल, सीसामऊ, कटेहरी और कुंदरकी सपा के पास थीं और 5 पर NDA ने जीत दर्ज की थी। इनमें अलीगढ़ की खैर, गाजियाबाद और फूलपुर सीट भाजपा ने जीती थी। मझवां निषाद पार्टी और मीरापुर रालोद के पास थी।
यूपी उपचुनाव एग्जिट पोल 2024
भास्कर रिपोर्ट की मानें तो सपा 2 सीट और एनडीए 7 सीटों पर जीत सकता है। सपा सीसामऊ और करहल की सीट को निकाल सकती है, वहीं एनडीए 7 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है, जिसमें भाजपा फूलपुर, कुंदरकी, खैर, गाजियाबाद, मझवां और कटेहरी सीट पर जीत दर्ज कर सकती है। साथ ही एनडीए की सहयोगी पार्टी रालोद मीरापुर सीट निकाल सकती है।
MATRIZE के एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 7 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि समाजवादी पार्टी को 2 सीटें मिल सकती हैं। JVC ने अपने एग्जिट पोल में बीजेपी को 6 सीटें दी हैं, जबकि सपा को 3 सीटें मिल सकती हैं।