ब्यूरो: मार्च का अभी आधा महीना ही हुआ है ऐसे में मौसम ने अभी से अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। तापमान में लगातार बढ़ौतरी के बाद गर्मी होना शुरू हो गई है। ऐसे में अब लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है।
विभाग के मुताबिक यूपी में मौसम बदल सकता है। हालांकि मार्च महीने में विभाग द्वारा यह दूसरा अलर्ट है। मौसम विभाग की माने तो 13 से 20 मार्च तक भारी बारिश हो सकती है। ओले गिरने की भी संभावना है। जिसके चलते कई राज्यों में अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।
बारिश के साथ आंधी, ओले और बिजली भी गिर सकती है। जिसके कारणों फसलों को भी नुकसान पहुंच सकता है। हालांकि बीते रविवार प्रदेश में तापमान काफी बढ़ा दिखा। लेकिन ऐसे में अब कयास लगाए जा रहें हैं कि बारिश होने से लोगों को एक बार फिर गर्मी से राहत मिल सकती है।