अखिलेश के गंगा स्नान पर ये बोले CM योगी? राहुल-प्रियंका के कुंभ आने पर भी दी प्रतिक्रिया
ब्यूरो: Mahakumbh News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते शुक्रवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए कई सवालों के जवाब दिए। इस दौरान सीएम योगी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के कुंभ आने के सवाल पर कहा कि जिसकी श्रद्धा हो, आएं, हम स्वागत के लिए तैयार हैं। साथ ही सीएम योगी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के गंगा स्नान पर कहा कि अच्छा है, सबको करना चाहिए।
सीएम योगी ने कहा कि योगी सरकार ने राष्ट्रीय पुलिस अकादमी को लेटर लिखा है कि कुंभ में क्राउड मैनेजमेंट की ट्रेनिंग के लिए उनके यहाँ ट्रेनिंग ले रहे युवा IPS ऑफिसर कुंभ में आएं और यहां क्राउड मैनेजमेंट को सीखें। यूपी सरकार के युवा ऑफिसर्स को भी 15-15 दिन की ड्यूटी पर कुंभ में तैनात किया गया है ताकि वे क्राउड मैनेजमेंट के लिए तैयार हो सकें क्योंकि ऐसी ट्रेनिंग उन्हें आसानी से कहीं और नहीं मिलेगी।
2013 के कुंभ में बस नाम मात्र थी व्यवस्था
सीएम योगी ने कहा है कि पिछली सरकारों में, खासकर 2013 में, जब कुंभ हुआ, तो श्रद्धालुओं के लिए सरकार की तरफ से सिर्फ नाम मात्र की व्यवस्था होती थी। लेकिन इस बार सरकार ने पूरी व्यवस्था की है। साल 2013 में जब मॉरिशस के प्रधानमंत्री आए थे, तो उन्होंने गंदगी देखी, लेकिन साल 2019 में आए तो उन्हें कुंभ स्वच्छ नजर आया, वो खुश दिखे।
क्राउड मैनेजमेंट में मिल रही मदद
आईसीसीसी के प्रभारी एसपी अमित कुमार ने बताया कि यहां पर 2750 कैमरे इंस्टॉल किए गए हैं, जिनके माध्यम से न सिर्फ मेला क्षेत्र में बल्कि पूरे शहर क्षेत्र पर नजर रखी जा रही है। 3 एंगल से निगरानी की जा रही है: पहली सिक्योरिटी, दूसरी क्राउड मैनेजमेंट और तीसरी क्राइम। उन्होंने बताया कि हमारे पास जो कैमरे हैं, उनसे हम सर्विलांस, क्राउड मैनेजमेंट और फायर सर्विलांस जैसे तमाम आस्पेक्ट्स पर नजर रख पा रहे हैं। क्राउड मैनेजमेंट के लिए हम लोग क्राउड फ्लो को मॉनिटर कर रहे हैं कि किस तरफ से कितना क्राउड आ रहा है और इसे किस प्रकार से रेगुलेट करना है। क्राउड फ्लो के माध्यम से यह जानने की कोशिश करते हैं कि भीड़ का दबाव कहां ज्यादा है और हम उसे वहां से किस ओर मूव कर सकते हैं। यह काफी कारगर तकनीक है। हमें यहां से रेगुलर निगरानी करनी पड़ती है कि कहीं किसी एक स्थान पर भीड़ का घनत्व तो ज्यादा नहीं हो गया है।