संभल मस्जिद विवाद पर यति नरसिंहानंद का बड़ा बयान, कहा- 'अरब मस्जिदों का सर्वे हो जाए तो...'
ब्यूरो: UP: उत्तर प्रदेश के संभल में स्थित जामा मस्जिद को लेकर विवाद पर बयानबाजी तेज होती जा रही है। जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी के बयान पर गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि इतिहास के गड़े मुर्दे उखाड़ने से सच्चाई का पता चलेगा कि तुम्हारे बाप-दादाओं ने इस देश के साथ क्या किया है।
आपको बता दें कि संभल की शाही जामा मस्जिद पर हिंदू पक्ष ने हरिहर मंदिर होने का दावा किया है। मामला कोर्ट में लंबित है। इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मौलाना महमूद मदनी ने कहा था कि इतिहास के गड़े मुर्दे उखाड़ने से देश को नुकसान हो रहा है। इस बयान पर महंत यति ने वीडियो जारी कर हमला किया है।
मौलाना मदनी के बयान पर पलटवार
उन्होंने कहा कि संभल के हरिहर मंदिर, जिसे तोड़कर जिहादियों ने मस्जिद बना दी थी, आज वो विवाद उभर आया है और कोर्ट ने इस पूरे परिसर का सर्वे करने का आदेश दिया है। 29 नवंबर तक इसकी रिपोर्ट मांगी है। मंगलवार देर शाम कमीशन की टीम ने पुलिस प्रशासन की टीम के साथ मिलकर मस्जिद के अंदर का सर्वे किया है। अब जमीयत उलेमा हिन्द और उसके अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने बयान दिया है कि इतिहास के गड़े मुर्दे उखाड़ने से देश को गंभीर नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि मौलाना मदनी ये डकैतों के एक गिरोह को रिप्रजेंट करते हैं जिनका काम है हम हिन्दुओं को लूटना, मारना और किसी भी तरह से हमें बर्बाद कर देना।
नरसिंहानंद ने कहा कि दुनिया की एकमात्र तुम ऐसी कौम हो जो सच्चाई के सामने आने से डरते हो। अगर सर्वे अरब की मस्जिद, मक्का की मस्जिदों का भी हो जाए, तो उनके नीचे भी कोई न कोई मंदिर, मठ या कोई न कोई पूजा स्थल निकलने वाला है। इन सर्वे के बाद हमें ये मंदिर मिले न मिले, ये तो भगवान जाने, लेकिन इस्लाम का काला सच पूरी दुनिया के सामने आएगा।