Yogi Cabinet Expansion: यूपी में नए मंत्रियों को मिले विभाग, राजभर संभालेंगे पंचायती राज
				
				Deepak Kumar
				
				
				March 12th 2024 07:32 PM								 
				
				
                
              
            
ब्यूरोः मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट में शामिल हुए नए मंत्रियों को विभाग आवंटित कर दिए गए। बता दें 5 मार्च को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार हुआ था।
/ptc-up/media/media_files/HyCsvckIHRRNjDGIauRR.png)
जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश राजभर पंचायती राज एवं अल्पसंख्यक कल्याण, दारा सिंह चौहान को कारागार, सुनील शर्मा को आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, अनिल कुमार को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और धर्मवीर प्रजापति को नागरिक सुरक्षा एवं होमगार्ड विभाग आवंटित किया गया है।
गौरतलब है कि ये सभी विभाग अभी तक सीएम योगी के ही पास थे। ऐसे में किसी भी मंत्री का विभाग नहीं बदला गया है। वहीं, अब योगी सरकार में 2 उप मुख्यमंत्री, 22 कैबिनेट मंत्री, 14 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 20 राज्यमंत्री सहित कुल 56 मंत्री हैं।