Saturday 1st of February 2025

Budget 2025: मोदी सरकार के बजट से यूपी को कई बंपर तोहफे, मिला महाबजट

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  February 01st 2025 03:08 PM  |  Updated: February 01st 2025 03:08 PM

Budget 2025: मोदी सरकार के बजट से यूपी को कई बंपर तोहफे, मिला महाबजट

ब्यूरो: Budget 2025 for Uttar Pradesh: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट लोकसभा में पेश कर दिया है। निर्मला सीतारमण ने लगातार 8वां बजट पेश कर रिकॉर्ड बना लिया है। यूपी के लोगों के लिए इस बजट में कई फायदे मिलने जा रहे हैं। प्रदेश को केंद्रीय बजट 2025-26 में कई बंपर फायदे मिले हैं।

 

यूपी को मिला बड़ा बजट

बजट 2025 में राज्यों को विकास के लिए 1.5 लाख करोड़ दिए गए हैं। इस बजट में सबसे ज्यादा पैसे उत्तर प्रदेश को दिए गए हैं।

 

दलित महिलाओं के लिए कल्याणकारी योजना

दलित महिलाओं के कल्याण की योजना चलाई जाएगी। सबसे ज्यादा दलित यूपी में हैं, यानि इस योजना से प्रदेश को काफी फायदा होगा। प्रदेश की आबादी में लगभग 22 फीसदी अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की है।

 

उड़ान योजना

वित्त मंत्री ने उड़ान योजना के तीसरे चरण का ऐलान किया है। इसमें 120 नए शहरों को जोड़ा जाएगा। इससे 4 करोड़ यात्री सस्ती हवाई यात्रा का लाभ ले सकेंगे। यूपी में 24 छोटे एयरपोर्ट उड़ान योजना से जुड़े हैं। इनमें कानपुर, कुशीनगर, अलीगढ़, चित्रकूट, श्रावस्ती, वाराणसी आदि शामिल हैं।

 

IIT में बढ़ेंगी सीटें

बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की है कि आईआईटी में सीटें बढ़ाई जाएंगी। उत्तर प्रदेश में कुल तीन आईआईटी हैं:

1. आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur)

2. आईआईटी बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (IIT BHU), वाराणसी

3. आईआईटी लखनऊ (IIT Lucknow)

 

इंटरनेट से जुड़ेंगे प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल

प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों को इंटरनेट से जोड़ा जाएगा। प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों की संख्या सबसे ज्यादा यूपी में है। यूपी में कुल 4 लाख 50 हजार बेसिक स्कूल हैं।

 

इंटरनेट से जुड़ेंगे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इंटरनेट से जुड़ेंगे। उत्तर प्रदेश में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की संख्या 2,923 है। इन केंद्रों पर लोगों को सुलभ, सस्ती, और उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाएं मिलती हैं।

 

यूपी में सवा दो करोड़ किसानों को फायदा

देश के सात करोड़ से अधिक किसानों, पशुपालन करने वालों और मछली पालन करने वालों को किसान क्रेडिट कार्ड से अब ज्यादा कर्ज मिल सकेगा। नई योजना में कर्ज सीमा तीन लाख से बढ़कर पांच लाख रुपये की जा रही है। यूपी में सवा दो करोड़ किसान हैं, तो सबसे ज्यादा लाभ उन्हीं को मिलेगा।

 

आगरा-कानपुर के चमड़ा कारोबारियों को लाभ

फुटवियर और लेदर सेक्टर के लिए प्रोत्साहन स्कीम लॉन्च की गई है। इससे कानपुर, आगरा जैसी बड़ी लेदर सिटी के कामगारों को सीधा फायदा मिलेगा। निर्यात में कमी से चमड़ा उद्योग बुरा संकट झेल रहा है। 22 लाख रोजगार और 4 लाख करोड़ का टर्नओवर और 1.1 लाख करोड़ निर्यात किया जाएगा। 

 

बनेंगे 200 डे केयर मेडिकल सेंटर

बजट में वित्त मंत्री ने अपने बजट में देश भर में 200 डे केयर मेडिकल सेंटर खुलने का ऐलान किया। सबसे ज्यादा ये यूपी में खुलेंगे।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network