Sat, Apr 01, 2023

Man Shot Dead In Mainpuri UP: यूपी के मैनपुरी में मामूली बहस पर शख्स की गोली मारकर हत्या, वीडियो हूआ वायरल

By  Bhanu Prakash -- March 9th 2023 03:31 PM -- Updated: March 9th 2023 03:32 PM
Man Shot Dead In Mainpuri UP: यूपी के मैनपुरी में मामूली बहस पर शख्स की गोली मारकर हत्या, वीडियो हूआ वायरल

Man Shot Dead In Mainpuri UP: यूपी के मैनपुरी में मामूली बहस पर शख्स की गोली मारकर हत्या, वीडियो हूआ वायरल (Photo Credit: File)

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी इलाके में एक शख्स की दूसरे ने गोली मारकर हत्या कर दी और इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है रिपोर्टों के अनुसार, माना जाता है कि दोनों भाई आलू के खेतों में नहीं चलने को लेकर आपस में झगड़ रहे थे।

परेशान करने वाले दृश्य आगे। दर्शकों के विवेक की सलाह दी जाती है

कहासुनी के बाद मामूली मारपीट हुई, लेकिन तभी एक तीसरे व्यक्ति ने बीच में आकर देशी पिस्टल से छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर होने के बाद इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वीडियो में, दोनों को खेतों से बाहर निकलते हुए लड़ते हुए देखा जा सकता है और बाद में एक अन्य व्यक्ति द्वारा पीछा किया जाता है, जो अपनी पिस्तौल निकालता है और युवाओं पर फायर करता है।

  • Share

Latest News

Videos