Sat, Apr 01, 2023

Umesh Pal Murder: ढाई लाख के इनामी शूटर साबिर के भाई का कत्ल, कौशांबी में मृत मिला

By  Shivesh jha -- March 10th 2023 07:11 AM
Umesh Pal Murder: ढाई लाख के इनामी शूटर साबिर के भाई का कत्ल, कौशांबी में मृत मिला

Umesh Pal Murder: ढाई लाख के इनामी शूटर साबिर के भाई का कत्ल, कौशांबी में मृत मिला (Photo Credit: File)

उमेश पाल हत्याकांड में शूटर रहे साबिर के बड़े भाई जाकिर की लाश गुरुवार को कोखराज के महमदपुर गांव स्थित एक खेत में मिली। सूचना मिलने पर पहुंची कोखराज पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

सूचना मिलने पर पहुचे प्रभारी निरीक्षक रमेश पटेल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इंटरनेट मीडिया में फोटो प्रसारित किया तो पूरामुफ्ती के मरियाडीह निवासी शमसुद्दीन ने पुलिस से संपर्क किया।

मृतक की पहचान प्रयागराज के मरियाडीह गांव निवासी 50 वर्षीय जाकिर के रूप में हुई है। उमेश पाल की हत्या में शामिल शूटर उसका भाई शब्बीर मामले में नाम आने के बाद से ही लापता है।

सूत्रों के अनुसार जाकिर की मौत छह-सात दिन पहले हुई है और उसके शरीर पर चोट के निशान हैं। शव कोखराज थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव के बाहर खेत में मिला। जिसकी पहचान जाकिर की बहन ने की।

बता दें कि जाकिर कुछ महीने पहले दहेज और हत्या के एक मामले में 10 साल की सजा काटने के बाद जेल से छूटा था।

उसकी मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम के बाद चलेगा। मामले में आगे की जांच की जा रही है।

  • Share

Latest News

Videos