Sunday 11th of May 2025

भारत-पाकिस्तान के बीच बनी 'सीज़फायर' की सहमति! क्या संघर्ष-विराम से ख़त्म होगा आतंकवाद?

Reported by: Mohd Zuber Khan, Senior Producer  |  Edited by: Mohd. Zuber Khan  |  May 10th 2025 07:36 PM  |  Updated: May 10th 2025 07:36 PM

भारत-पाकिस्तान के बीच बनी 'सीज़फायर' की सहमति! क्या संघर्ष-विराम से ख़त्म होगा आतंकवाद?

भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच शनिवार को भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि भारत और पाकिस्तान में आज फ़ायरिंग और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बन गई है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपनी पोस्ट में लिखा, "आतंकवाद के सभी रूप के ख़िलाफ़ भारत ने लगातार कठोर और न झुकने वाला रुख़ अपनाया है, वो ऐसा करना जारी रखेगा।"

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से 'भारत और पाकिस्तान के बीच तत्काल और पूर्ण संघर्षविराम पर सहमति बनने' की जानकारी दी गई थी।

भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने क्या कहा?

भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने सीज़फ़ायर पर बनी सहमति के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि शनिवार शाम पांच बजे से दोनों पक्षों ने सैन्य कार्रवाई और फ़ायरिंग रोकने के निर्देश जारी किए हैं। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने शनिवार शाम अचानक प्रेस कांफ़्रेंस बुलाकर एक बयान दिया। उन्होंने कहा, "पाकिस्तान के मिलिटरी ऑपरेशंस के डायरेक्टर जनरल ने भारत के अपने समकक्ष को आज दोपहर तीन बजकर 35 मिनट पर फ़ोन किया था, उनके बीच सहमति बनी है कि दोनों पक्ष आज शाम पांच बजे से ज़मीन, समंदर और हवा से फ़ायरिंग बंद कर देंगे।"

उन्होंने ये भी कहा, "दोनों पक्षों की ओर से इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं. दोनों देशों के मिलिटरी ऑपरेशंस के डायरेक्टर जनरल सोमवार 12 मई को दोपहर 12 बजे फिर से बात करेंगे।"

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा?

शनिवार को डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा था कि "भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल सीज़फ़ायर पर सहमति जताई है।" ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर एक पोस्ट में कहा, "अमेरिका की मध्यस्थता में हुई एक लंबी बातचीत के बाद, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान ने पूर्ण और तत्काल सीजफ़ायर पर सहमति जताई है।"

इसके कुछ देर बाद अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर कहा कि भारत और पाकिस्तान ने व्यापक मुद्दों पर बातचीत शुरू करने पर राज़ी हो गए हैं। उन्होंने लिखा, "मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान तत्काल सीज़फ़ायर करने और एक निष्पक्ष स्थान पर व्यापक मुद्दों पर बातचीत करने के लिए सहमत हो गए हैं।" उन्होंने लिखा, "हम शांति का मार्ग चुनने में प्रधानमंत्री मोदी और शरीफ की बुद्धिमत्ता, विवेक और कूटनीति की सराहना करते हैं।"

पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशहाक़ डार ने क्या कहा?

वहीं पाकिस्तान के डिप्टी प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशहाक़ डार ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के ज़रिए ये जानकारी दी है कि "पाकिस्तान और भारत पूर्ण और तत्काल संघर्षविराम पर राज़ी हो गए हैं।" इशहाक़ डार ने कहा, "पाकिस्तान और भारत तत्काल प्रभाव से सीज़फायर के लिए तैयार हो गए हैं।"

सीज़फ़ायर पर सहमति की जानकारी ऐसे समय आई है जब भारत और पाकिस्तान के बीच बीते 24 घंटे में तनाव लगातार बढ़ता गया और भारत ने पाकिस्तान पर लंबी दूरी की हाई स्पीड मिसाइलों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था।

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष भारतीय पर्यटकों की मौत हो गई थी, जिसके बाद से ही दोनों देशों के बीच कड़वाहट बढ़ती चली गई। भारत की तरफ़ से लगातार ये कहा जाता रहा है कि देश के ख़िलाफ़ किसी भी तरह की आतंकी गतिविधि का क़रारा जवाब दिया जाएगा और नागरिकों की सुरक्षा के मद्देनज़र हर ज़रुरी क़दम भी उठाया जाएगा। बहरहाल अब देखने वाली बात ये रहेगी कि सीज़फायर की इस सहमति का दोनों देशों के कूटनीतिक रिश्तों पर क्या प्रभाव पड़ेगा और ये पहल आतंकवाद पर रोकने में कितनी कारगर साबित होगी?

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network