अतीक और उसके भाई अशरफ का मर्डर, मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाते वक्त तीन हमलावरों ने सिर में गोली मारी, किया सरेंडर
उत्तर प्रदेश से वक्त की सबसे बड़ी खबर
प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या
कॉल्विन अस्पताल में मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाते वक्त तीन हमलावरों ने मारी गोली
अतीक और अशरफ की हत्या कर हमलावरों ने खुद किया पुलिस में सरेंडर
इस हत्याकांड और हमलवार के सरेंडर पर पुलिस कुछ भी बोलने को नहीं है तैयार
अतीक और अशरफ की हत्या का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल
मीडिया कर्मियों के सवालों के बीच तीन हमलावरों ने आगे बढ़कर मारी अतीक के सिर पर गोली
इस हत्याकांड के बीच कांस्टेबल मानसिंह को भी लगी गोली, अस्पताल में चल रहा इलाज
शनिवार रात अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की तीन हमलावरों ने हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस दोनों को प्रयागराज के अस्पताल में रूटीन मेडिकल टेस्ट के लिए ले जा रही थी। हैरानी की बात है कि तीनों हमलावरों ने उस समय वारदात को अंजाम दिया, जब अतीक और अहमद पत्रकार से लाइव बात कर रहा था। बताया जा रहा है कि तीनों युवक मीडियाकर्मी बनकर आए और अतीक के सिर में गोली मार दी। इसके बाद अशरफ पर फायरिंग की, जिससे दोनों वहीं ढेर हो गए। इसके साथ ही कॉन्स्टेबल मानसिंह को भी गोली लगी है, जिसे अस्पताल ले जाया गया है।
खबर ये भी है कि तीनों हमलावरों ने सरेंडर कर दिया है। यूपी पुलिस अभी इस मामले पर कुछ भी कह नहीं रही है। हमले के तुरंत बाद, यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार CM योगी से मिलने पहुंचे हैं।