Friday 11th of April 2025

CM योगी का अखिलेश पर बड़ा हमला, बोले- 'चोरी से कोरोना का टीका लगवाया फिर महाकुंभ में...'

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  February 13th 2025 12:33 PM  |  Updated: February 13th 2025 12:33 PM

CM योगी का अखिलेश पर बड़ा हमला, बोले- 'चोरी से कोरोना का टीका लगवाया फिर महाकुंभ में...'

ब्यूरो: UP NEWS: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार, 12 फरवरी को बागपत पहुंचे। सीएम योगी ने यहां बिना नाम लिए विपक्ष पर बड़ा हमला बोला है। किसान नेता चौधरी अजित सिंह की प्रतिमा के अनावरण और विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास में पहुंचे सीएम योगी ने रोजगार को लेकर भी दावे किए। बागपत में सीएम योगी ने 351 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।

 

सीएम योगी ने कहा कि कुछ लोगों को विकास अच्छा नहीं लगता है। प्रयागराज में कुंभ चल रहा है, हम सुबह 4 बजे से महाकुंभ की व्यवस्था में लगे थे। सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों ने चोरी-छिपे कोरोना का टीका लगाया था। कुछ लोग चोरी-छिपे कुंभ में जाकर स्नान कर लिया और अब जनता से कह रहे हैं कि कुंभ में मत जाओ।

 

सीएम योगी ने कहा कि देश के विकास का रास्ता खेत और खलियान से होकर गुजरता है। पहले पुलिस की भर्ती नहीं होती थी, विकास के लिए पैसे की कमी नहीं होगी। इस साल के अंत तक यूपी को बिना भेदभाव के 60 हजार से ज्यादा पुलिस के जवान मिलेंगे। सीएम ने कहा कि यूपी में बेटी और व्यापारी दोनों सेफ हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चौधरी अजित सिंह में किसान का तेवर था, उन्होंने पूरा जीवन देश की सेवा में लगा दिया। बागपत के विकास के लिए चिंतित रहते थे अजित सिंह। पूरे इलाके और बागपत का विकास हो रहा है। 5,000 साल पहले पांडवों ने जो 5 गांव मांगे थे, उनमें बागपत भी था। बागपत में आप इतिहास देख सकते हैं। पूरे वेस्ट यूपी के जनपद के विकास के लिए काम कर रहे हैं।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network