ब्यूरो: Lucknow: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की डीप फैक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लखनऊ के हजरतगंज थाने में इस मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने उस एक्स अकाउंट हैंडल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया, जिससे डीप-फैक फोटो पोस्ट की गई थी। पुलिस साइबर सेल की मदद से आरोपी के बारे में जानकारी जुटा रही है।
इस पूरे मामले पर हजरतगंज एसपी विकास जायसवाल ने बताया कि एक्स अकाउंट हिंदुत्व नाइट पर सीएम योगी से जुड़ा एक वीडियो पोस्ट किया गया, जिसमें यूपी पुलिस को टैग करते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। इसे लेकर हजरतगंज नरही निवासी राजकुमार तिवारी ने शिकायत दर्ज कराई है। उसके आधार पर आरोपी के विषय में जानकारी जुटाई जा रही है, जिसने उनकी फोटो एडिट करके यह वीडियो तैयार किया है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि यह वीडियो प्यारा इस्लाम नाम से यू-ट्यूब और एक्स समेत सोशल मीडिया पर अकाउंट चलाने वाले युवक ने जारी किया है, जिसके विषय में जानकारी जुटाई जा रही है।
ये पहली बार नहीं है जब किसी मशहूर हस्ती का डीपफेक वीडियो बनाया गया है। इससे पहले भी सीएम योगी का डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। उस दौरान पुलिस ने यूपी के बलिया में कुछ अज्ञातों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। अब एक बार फिर से सीएम योगी का डीपफेक वीडियो वायरल हो रहा है। आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है।