Sat, Sep 23, 2023

Cyclone Biparjoy: यूपी में दिख रहा बिपरजॉय तूफान का असर, इन जिलों में हो सकती है तेज बारिश

By  Shagun Kochhar -- June 19th 2023 02:14 PM
Cyclone Biparjoy: यूपी में दिख रहा बिपरजॉय तूफान का असर, इन जिलों में हो सकती है तेज बारिश

Cyclone Biparjoy: यूपी में दिख रहा बिपरजॉय तूफान का असर, इन जिलों में हो सकती है तेज बारिश (Photo Credit: File)

ब्यूरो: रविवार सुबह बिपरजॉय तूफान का असर उत्तर प्रदेश में देखने को मिला. वहीं सोमवार को भी असर जारी रहा और सुबह गाजियाबाद और नोएडा में झमाझम बारिश हुई.


बिपरजॉय का अटैक!

सोमवार सुबह गाजियाबाद और नोएडा में बारिश हुई. वहीं लखनऊ में हलकी बारिश देखने को मिली. इसके अलावा कानपुर के साथ साथ कई शहरों में बादल छाए रहे और तेज हवाएं चलती रहीं. मौसम विभाग के मुताबिक, बिपरजॉय का असर पश्चिमी और पूर्वी यूपी के करीब 37 जिलों पर 48 घंटे तक रहेगा. वहीं 20 जून तक प्रदेश में मानसून के आने के भी आसार हैं.


इन जिलों में तेज बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने 18 जून से तीन दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया था. इसके मुताबिक, मथुरा, आगरा, इटावा, औरैया, जालौन, झांसी और ललितपुर में बारिश हो सकती है. 


वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के अवशेष, जिसने पूर्वी राजस्थान के मध्य भागों पर एक अवसाद पैदा किया, लगभग पूर्व-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने और अगले 12 घंटों के दौरान अवसाद की तीव्रता बनाए रखने की संभावना है. बता दें रविवार को चक्रवाती तूफान बिपरजोय के प्रभाव से राजस्थान के बाड़मेर जिले के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई. कई जगहों पर भीषण जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति देखी गई.


भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक डॉ मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि चक्रवात बिपरजॉय एक गहरे अवसाद में कमजोर हो गया है. यह पूर्व-उत्तर पूर्व दिशा में आगे बढ़ रहा है. दक्षिण राजस्थान में एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. चक्रवात के कारण सिर्फ गुजरात और राजस्थान में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने कहा कि अगले 12 घंटों में इसके और कमजोर होने की आशंका है.


यूपी के इन जिलों में बारिश और आंधी की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, आगरा, मथुरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, महोबा, बहराइच, बलरामपुर, गोंडा, बाराबंकी, श्रावसी, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज जिलों में बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है.

  • Share

ताजा खबरें

वीडियो