ब्यूरो: छठे वेतनमान वाले कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, योगी सरकार ने छठे वेतनमान वाले कर्मचारियों के डीए को बढ़ाने का एलान कर दिया है.
छठे वेतनमान वाले कर्मचारियों का डीए बढ़ा
यूपी सरकार ने बुधवार को आदेश जारी करते हुए कर्मचारियों ये तोहफा दिया. आदेश के अनुसार, छठे वेतनमान वाले कर्मचारियों को मूल वेतन के 221% की दर से महंगाई भत्ता मिलेगा. इससे पहले कर्मचारियों को 212% की दर से ये भत्ता मिलता था. ये आदेश प्रदेश के अपर मुख्य सचिव वित्त प्रशांत त्रिवेदी ने जारी किए.
इन कर्मचारियों को होगा फायदा
डीए में हुई इस 9% की बढ़ोतरी का फायदा कर्मचारियों को 1 जनवरी, 2023 से मिलेगा. 1 जनवरी से 30 अप्रैल तक का एरियर पीएफ अकाउंट में जमा होगा. वहीं ये लाभ उन कर्मचारियों को दिया जाएगा जो 7वें वेतन आयोग के तहत लाभ नहीं ले रहे. बढ़े हुए महंगाई भत्ते का फायदा पूर्णकालिक कर्मचारी, प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, कार्यभारित कर्मचारी, सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थान, शहरी स्थानीय निकायों के नियमित कर्मचारी और यूजीसी वेतनमान में कार्यरत कर्मचारियों को मिलेगा.