Monday 31st of March 2025

UP: इतिहासकार विक्रम संपत ने CM योगी को भेंट की काशी विश्वनाथ और ज्ञानवापी पर लिखी अपनी नई पुस्तक

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  March 21st 2024 10:58 AM  |  Updated: March 21st 2024 10:58 AM

UP: इतिहासकार विक्रम संपत ने CM योगी को भेंट की काशी विश्वनाथ और ज्ञानवापी पर लिखी अपनी नई पुस्तक

ब्यूरो: प्रसिद्ध इतिहासकार और लेखक डॉ. विक्रम संपत ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और उन्हें अपनी नवीनतम पुस्तक Waiting for Shiva: Unearthing the Truth of Kashi's Gyan Vapi" भेंट की। यह पुस्तक काशी विश्वनाथ के इतिहास के विषय में पूरी जानकारी प्रदान करती है। साथ ही काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञान वापी मामले के आसपास मौजूदा कानूनी उलझनों का भी संपूर्ण विवरण देती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अच्युत सिंह द्वारा हिंदी में इस पुस्तक का अनुवादित वर्जन "प्रतीक्षा शिव की: काशी ज्ञान वापी काशी के सत्य का उदघाटन" की पहली प्रति भी प्राप्त हुई।

fgd

मुख्यमंत्री ने लेखक के प्रयासों की सराहना की और आशा व्यक्त की कि यह पुस्तक काशी विश्वनाथ मंदिर के बारे में जानने की इच्छा रखने वाले हर उत्साही और भक्त तक व्यापक रूप से पहुंचेगी। इस अवसर पर, पब्लिशिंग हाउस BluOneInk (ब्लूवनइंक) के पब्लिशिंग डायरेक्टर प्रवीण तिवारी भी उपस्थित रहे।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network