Saturday 23rd of November 2024

आईएएस दीपक कुमार बने यूपी के नए गृह सचिव, चुनाव आयोग के आदेश पर 24 घंटे पहले हटे थे संजय प्रसाद

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  March 19th 2024 03:16 PM  |  Updated: March 19th 2024 03:16 PM

आईएएस दीपक कुमार बने यूपी के नए गृह सचिव, चुनाव आयोग के आदेश पर 24 घंटे पहले हटे थे संजय प्रसाद

लखनऊ/जय कृष्णा : यूपी के सीनियर आईएएस अधिकारी दीपक कुमार को गृह विभाग का एसीएस बनाया गया है। 1990 बैच के आईएएस दीपक कुमार के पास मौजूदा समय में अपर मुख्य सचिव वित्त विभाग के साथ प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा का चार्ज है। प्रदेश सरकार की ओर से तीन आईएएस अधिकारियों के नाम चुनाव आयोग को भेजे गए थे, जिसमें मनोज सिंह, देवेश चतुर्वेदी और दीपक कुमार का नाम शामिल था। आईएएस दीपक कुमार के नाम पर चुनाव आयोग ने मुहर लगाई है। 

क्यों हटे यूपी के गृह सचिव संजय प्रसाद

चुनाव आयोग के आदेश के बाद देर रात गृह सचिव संजय प्रसाद को पद से हटा दिया गया था। संजय प्रसाद के पास गृह सचिव के साथ प्रमुख सचिव सूचना और प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री का भी चार्ज है। एक साथ तीन चार्ज संभाल रहे संजय प्रसाद को गृह सचिव के पद से हटा दिया गया है। 

दीपक कुमार के बारे में जानिए, जिन्हे बनाया गया यूपी का गृह सचिव 

1990 बैच के IAS अधिकारी दीपक कुमार मूल रूप से बिहार की राजधानी पटना के रहने वाले हैं। दीपक कुमार अयोध्या, जालौन, गौतमबुद्धनगर, कानपुर समेत कई जिलों के जिलाधिकारी रह चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक दीपक कुमार साफ छवि होने के कारण उन्हें गृह सचिव बनाया गया है। दीपक कुमार के पास अर्बन डेवलपमेंट का भी चार्ज रहा है। 

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network