Tuesday 15th of April 2025

गर्मी से राहत मगर किसानों की आफत, बढ़ी वज्रपात की आशंका, CM योगी ने दिया निर्देश

Reported by: Mangala Tiwari  |  Edited by: Mohd. Zuber Khan  |  April 10th 2025 12:50 PM  |  Updated: April 10th 2025 12:50 PM

गर्मी से राहत मगर किसानों की आफत, बढ़ी वज्रपात की आशंका, CM योगी ने दिया निर्देश

लखनऊ: मौसम ने अचानक अपना रंग बदल दिया है। लखनऊ और अवध के कई इलाकों में हवाओं ने मौसम को नया रूप दे दिया। श्रावस्ती में रात के समय बड़े-बड़े ओले गिरे, वहीं गोंडा में बारिश ने खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को झुका दिया। अवध के तमाम जिलों में सुबह से हल्की या तेज बारिश का दौर चल रहा है। बीती रात कई जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बारिश, ओलावृष्टि और आंधी से प्रभावित जिलों के अधिकारियों को राहत कार्य तेज करने के दिशा निर्देश दिए हैं। गुरुवार की सुबह राजधानी में मौसम ने अचानक पलटी मारी। दिन के समय अंधेरा सा छा गया। कई हिस्सों में जोरदार बारिश हुई और ठंडी हवाओं ने तापमान को नीचे ला दिया।

गोंडा में फसल को नुकसान

बुधवार की रात गोंडा में मौसम ने अचानक करवट बदली। तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दीं। कहीं पकी गेहूं की फसल जमीन पर बिछ गई, तो कहीं काटी हुई फसल भीग गई। हालांकि, गुरुवार सुबह मौसम खुल गया और आसमान में हल्के बादल दिखाई दिए।

श्रावस्ती में आंधी-बारिश के साथ ओले

बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे श्रावस्ती में धूल भरी हवाओं ने दस्तक दी, जिसके बाद बारिश शुरू हो गई। सिरसिया इलाके में मटर जैसे ओले करीब पांच मिनट तक गिरे। इस दौरान बिजली गायब हो गई, जो अभी तक ठीक नहीं हुई। गुरुवार सुबह भी भिनगा और आसपास बूंदाबांदी हुई, जिससे गेहूं की मड़ाई रुक गई और किसान चिंतित हैं।

बलरामपुर में हवा और बारिश से तबाही

बुधवार रात साढ़े दस बजे तेज हवाओं के साथ बारिश ने बलरामपुर में दस्तक दी। इससे फसलों को भारी नुकसान हुआ। गर्मी से राहत मिली, मगर किसानों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई। ललिया, पचपेड़वा, श्रीदत्तगंज जैसे इलाकों में गेहूं की फसल खेतों में बिछ गई। कुछ जगहों पर पशुओं के शेड टूट गए और फूस के मकानों को भी नुकसान होने की आशंका है।

आज बूंदाबांदी की संभावना

लखनऊ में कई दिनों की उमस भरी गर्मी के बाद गुरुवार को राहत मिलने के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के असर से बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इससे तापमान में मामूली कमी आएगी। बुधवार को दिन का तापमान 38.4 डिग्री रहा, जो 0.4 डिग्री बढ़ा, जबकि रात का तापमान 26.8 डिग्री दर्ज हुआ।

इन जिलों में वज्रपात की आशंका

बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर, अमरोहा, मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, अंबेडकरनगर, अयोध्या, सुल्तानपुर, अमेठी, रायबरेली, बाराबंकी, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर नगर, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, चंदौली, प्रतापगढ़।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बारिश, ओलावृष्टि और आंधी से प्रभावित जिलों के अधिकारियों को राहत कार्य तेज करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी प्रभावित इलाकों का दौरा करें और लोगों की मदद करें। साथ ही, फसलों के नुकसान का हिसाब लगाकर सरकार को रिपोर्ट सौंपने को कहा है, ताकि आगे की कार्रवाई हो सके

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network