मेरठ को 100 बेड वाले ESI हॉस्पिटल की सौगात, CM योगी करेंगे भूमिपूजन, PM वर्चुअली जुड़कर करेंगे शिलान्यास
ब्यूरो: धनतेरस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरठवासियों को बड़ी सौगात देंगे। मंगलवार 29 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी मेरठ के ईएसआई अस्पताल को 100 बेड की सौगात देंगे। इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ भी मेरठ में रहेंगे, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। सीएम योगी दोपहर 12 बजे से पहले मेरठ पहुंच जाएंगे।
कंकरखेड़ा में बनेगा हॉस्पिटल
आपको बता दें कि मेरठ के कंकरखेड़ा इलाके में मार्शन पिच पर ये ईएसआई हॉस्पिटल बनेगा। दीपावली से पहले पीएम मोदी दिल्ली से इसका वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। आज दोपहर 12.30 बजे शिलान्यास होगा। सीएम योगी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहेंगे, इस वजह से पुलिस ने मौके पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं।
इस कार्यक्रम में सीएम योगी का शेड्यूल भी आ गया है। सीएम योगी सुबह 10.25 बजे लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से मेरठ के लिए रवाना होंगे। सुबह 11.25 बजे सीएम योगी मेरठ के डॉ भीमराव अंबेडकर हवाई पट्टी पर उतरेंगे। दोपहर 12 बजे सीएम योगी मार्शन पिच पर कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद सीएम योगी दोपहर 2 बजे कार से हवाई पट्टी के लिए रवाना होंगे, जबकि 2 बजकर 35 मिनट पर मेरठ से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
5 एकड़ में बनेगा हॉस्पिटल
5 एकड़ में 100 बेड अस्पताल बनाया जाएगा। अस्पताल बनने से मेरठ और आसपास के जिलों के लगभग 2.85 लाख बीमित कामगारों तथा उनके आश्रित जनों को चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी। देश के 661 जिलों उत्तर प्रदेश में 59 जिलों में योजना लागू है। हाल में ही कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने उत्तर प्रदेश के लिए नोएडा एवं वाराणसी में मेडिकल कॉलेज संचालित करने का निर्णय लिया है। इसमें इलाज की सुविधा के साथ ही बीमितों के बच्चों को मेडिकल कालेजों में MBBS पढाई के दाखिले में आरक्षण मिलेगा।