Mahakumbh Live Update: महाकुंभ में स्नान करने वालों का आंकड़ा 57 करोड़ के पार; आज 40 VVIP करेंगे संगम स्नान
Feb 20, 2025 06:19 PM
प्रयागराज में घाटों की लगातार सफाई
प्रयागराज में गंगा घाटों की लगातार सफाई की जा रही है। सफाईकर्मी दिनभर गंगा से फूलमाला और अन्य सामग्री निकालते रहते हैं।
Feb 20, 2025 04:30 PM
प्रयागराज में 26 फरवरी तक स्कूलों में होंगी ऑनलाइन क्लासेस
प्रयागराज में भीड़ को देखते हुए स्कूलों में आठवीं तक की कक्षाएं ऑनलाइन लगेंगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने इस संबंध में 20 फरवरी को आदेश जारी किया।
Feb 20, 2025 04:08 PM
सुरक्षा अधिकारी संगम में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गश्त करते हुए
सुरक्षा अधिकारी त्रिवेणी संगम में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नाव पर गश्त कर रहे हैं।
Feb 20, 2025 03:17 PM
संगम क्षेत्र में तेज धूप के बाद गर्मी बढ़ी
संगम क्षेत्र में दोपहर के समय तेज धूप होने के बाद गर्मी और उमस की स्थिति हो गई है।
Feb 20, 2025 01:03 PM
संगम स्नान के लिए जुटे श्रद्धालु
प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर महाकुंभ 2025 में पावन डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का आना जारी है। मेला 26 फरवरी तक चलेगा।
Feb 20, 2025 01:02 PM
आज 10 बजे तक 51 लाख लोगों ने डुबकी लगाई
यूपी प्रशासन के आंकड़े के मुताबिक महाकुंभ में गुरुवार सुबह 10 बजे तक 51 लाख 80 हजार लोगों ने डुबकी लगा चुके हैं।
ब्यूरो: Mahakumbh Live Update: आज महाकुंभ का 39वां दिन है, अब सिर्फ 6 दिन बचे हैं। 39 दिनों में 57.08 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। गुरुवार को भी महाकुंभ में भीड़ है। संगम तट पर भीड़ न हो, इसलिए सुबह से पुलिस श्रद्धालुओं से स्नान करके वहां से हटने की अपील कर रही है। आज भारत सहित अन्य देशों के 40 से ज्यादा वीवीआईपी संगम में स्नान करेंगे।
गुरुवार सुबह से भी संगम आने वाले सभी रास्तों पर 8 से 10 किमी तक श्रद्धालुओं की भीड़ है। शहर के बाहर की पार्किंग में ही वाहनों को रोका जा रहा है। वहां से शटल बस और ई-रिक्शा से श्रद्धालु महाकुंभ पहुंच रहे हैं।