MAHAKUMBH LIVE UPDATES: अडाणी पहुंचे महाकुंभ, कहा- यहां आकर उत्साहित हूं; 5 फरवरी को PM मोदी आएंगे
Jan 21, 2025 05:34 PM
अनुपम खेर प्रयागराज पहुंचें
अभिनेता अनुपम खेर ने महाकुंभ पर कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि मैं इस समारोह में आया हूं। जिस तरह से यहां आयोजन हुआ है, एक सुरक्षित वातावरण है। इसका श्रेय प्रशासन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जाता है। मैं सबके लिए प्रार्थना करूंगा।"
Jan 21, 2025 05:13 PM
मैंने तीन दिन का व्रत लिया- राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति
महाकुंभ में राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति ने कहा, "मैंने तीन दिन का व्रत लिया था, कल भी पवित्र स्नान किया, आज भी करूंगी और कल भी करूंगी। मेरे नाना, नानी, दादा, कोई भी नहीं आ पाए - इसलिए मुझे उनके नाम पर तर्पण करना पड़ रहा है और मुझे बहुत खुशी है।
Jan 21, 2025 04:43 PM
कवि कुमार विश्वास ने संगम में किया स्नान
कवि कुमार विश्वास ने संगम में किया स्नान, कुमार विश्वास ने मंत्री नंद गोपाल नंदी के साथ गंगा स्नान किया।
Jan 21, 2025 03:24 PM
सीएम योगी पूरी कैबिनेट के साथ कल संगम स्नान करेंगे
कल बुधवार को योगी सरकार की कैबिनेट बैठक महाकुंभ में होगी। इसमें योगी सरकार के सभी 54 मंत्रियों को बुलाया गया है। बैठक में प्रदेश को कई सौगात देने वाली योजनाओं और प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे मंत्रिमंडल के साथ संगम स्नान करेंगे।
Jan 21, 2025 03:21 PM
कवि कुमार विश्वास ने कहा- मैं स्नान करने जा रहा हूं
कवि कुमार विश्वास ने कहा-144 साल में महाकुंभ का यह संयोग जुड़ा है, यह परम सौभाग्य है। मैं इस गंगा किनारे के लिए कहूंगा कि तपस्वी राम के चरणों चढ़ी उपहार तक आई, हमारी मां हमारे लोक के स्वीकार तक आई। मां ने हमारा प्रणाम स्वीकार किया है, यह बड़ी बात है। मैं स्नान करने जा रहा हूं।
Jan 21, 2025 03:20 PM
यहां की व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं- पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
Jan 21, 2025 03:19 PM
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संगम में डुबकी लगाई
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संगम में डुबकी लगाई। संगम पर पूजा की। उनके साथ यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी मौजूद रहे।
Jan 21, 2025 03:07 PM
अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने अपनी पत्नी प्रीति अडानी के साथ बड़े हनुमान मंदिर में पूजा की
Jan 21, 2025 02:55 PM
महाकुंभ का अनुभव अद्भुत है- गौतम अडाणी
गौतम अडानी ने कहा, "प्रयागराज महाकुंभ में मुझे जो अनुभव हुआ, वो अद्भुत है...यहां जो प्रबंधन है, मैं देशवासियों की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देना चाहता हूं...यहां जो प्रबंधन है- वो प्रबंधन संस्थानों के लिए शोध का विषय है। मेरे लिए मां गंगा के आशीर्वाद से बढ़कर कुछ नहीं है..."
Jan 21, 2025 02:49 PM
अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने अपनी पत्नी प्रीति अडानी के साथ 'संगम घाट' पर पूजा की
Jan 21, 2025 02:27 PM
संगम घाट पर पूजा करते गौतम अडाणी
गौतम अडानी ने अपनी पत्नी प्रीति अडानी के साथ संगम घाट पर पूजा की
Jan 21, 2025 02:11 PM
अडाणी ने भंडारे में भोजन परोसा
गौतम अडाणी ने पत्नी प्रीति अडाणी के साथ इस्कॉन मंदिर के शिविर में लोगों को भोजन वितरित किया। अडाणी समूह और इस्कॉन ने महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था की है। महाप्रसाद सेवा 26 फरवरी तक महाकुंभ मेले की पूरी अवधि के लिए दी जा रही है।
Jan 21, 2025 01:49 PM
गौतम अडानी ने महाकुंभ मेला में इस्कॉन मंदिर के शिविर में 'सेवा' की
Jan 21, 2025 01:35 PM
बिजनेसमैन गौतम अडाणी इस्कॉन के भंडारे में पहुंचे
Jan 21, 2025 01:05 PM
पाकिस्तानी सीमा हैदर संगम के लिए भेजेंगी 51 लीटर गाय का दूध
ग्रेटर नोएडा में रह रही पाकिस्तान की महिला सीमा हैदर संगम के लिए 51 लीटर गाय का दूध भेजेंगी। इस समय प्रग्नेंट होने की वजह से सीमा हैदर खुद नहीं जा पा रही हैं। उन्होंने श्रद्धा जताई है कि वकील एपी सिंह, पति सचिन और परिवार के अन्य लोगों के हाथों संगम में गाय के दूध से अभिषेक कराएंगी।
Jan 21, 2025 11:55 AM
अब तक 9 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया स्नान
संगम घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ है। 13 जनवरी से अब तक 9 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं।
Jan 21, 2025 11:37 AM
आज महाकुंभ आएंगे गौतम अडाणी, भंडारा कराएंगे
उद्योगपति गौतम अडाणी मंगलवार को महाकुंभ आएंगे। इस दौरान वह इस्कॉन पंडाल में भंडारा कराएंगे। साथ ही त्रिवेणी में पूजा-अर्चना के बाद बड़े हनुमान जी के दर्शन करेंगे।
ब्यूरो: MAHAKUMBH LIVE UPDATES: प्रयागराज में चल रहे दिव्य-भव्य महाकुंभ का आज नौवां दिन है। अभी तक कुल 9 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। जानकारी के मुताबिक, 1 फरवरी को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, 5 फरवरी को पीएम मोदी और 10 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू महाकुंभ में स्नान आएंगी। वहीं, उद्योगपति गौतम अडाणी महाकुंभ पहुंचे। संगम में पूजा-अर्चना के बाद वे बड़े हनुमानजी के दर्शन करेंगे। गौतम अडाणी पहले इस्कॉन पंडाल में भंडारे में भी शामिल हुए, अडाणी ने पहले भोजन बनाया और फिर भोजन परोसा। सीएम योगी कल महाकुंभ में कैबिनेट की बैठक लेंगे।