कल बुधवार को योगी सरकार की कैबिनेट बैठक महाकुंभ में होगी। इसमें योगी सरकार के सभी 54 मंत्रियों को बुलाया गया है। बैठक में प्रदेश को कई सौगात देने वाली योजनाओं और प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे मंत्रिमंडल के साथ संगम स्नान करेंगे।
कवि कुमार विश्वास ने कहा-144 साल में महाकुंभ का यह संयोग जुड़ा है, यह परम सौभाग्य है। मैं इस गंगा किनारे के लिए कहूंगा कि तपस्वी राम के चरणों चढ़ी उपहार तक आई, हमारी मां हमारे लोक के स्वीकार तक आई। मां ने हमारा प्रणाम स्वीकार किया है, यह बड़ी बात है। मैं स्नान करने जा रहा हूं।
#WATCH | Prayagraj, UP: Former President Ram Nath Kovind arrives at the #MahaKumbh2025
— ANI (@ANI) January 21, 2025
He says, " The arrangements done here are really good, all facilities are there...I went to several camps. I'm very happy. Yogi Adityanath and UP govt's arrangements are really good, I thank… pic.twitter.com/q4oh23kEoR
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संगम में डुबकी लगाई। संगम पर पूजा की। उनके साथ यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी मौजूद रहे।
#WATCH प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने अपनी पत्नी प्रीति अडानी के साथ बड़े हनुमान मंदिर में पूजा की। pic.twitter.com/YkEIO8dmiU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 21, 2025
#WATCH प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा, "प्रयागराज महाकुंभ में मुझे जो अनुभव हुआ, वो अद्भुत है...यहां जो प्रबंधन है, मैं देशवासियों की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देना चाहता हूं...यहां जो प्रबंधन है- वो… pic.twitter.com/kNsdkhDp5k
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 21, 2025
गौतम अडानी ने कहा, "प्रयागराज महाकुंभ में मुझे जो अनुभव हुआ, वो अद्भुत है...यहां जो प्रबंधन है, मैं देशवासियों की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देना चाहता हूं...यहां जो प्रबंधन है- वो प्रबंधन संस्थानों के लिए शोध का विषय है। मेरे लिए मां गंगा के आशीर्वाद से बढ़कर कुछ नहीं है..."
#WATCH प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने अपनी पत्नी प्रीति अडानी के साथ 'संगम घाट' पर पूजा की। pic.twitter.com/6lwus4X9Y9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 21, 2025
#WATCH प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने अपनी पत्नी प्रीति अडानी के साथ 'संगम घाट' पर पूजा की। pic.twitter.com/4M8Fy37436
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 21, 2025
गौतम अडानी ने अपनी पत्नी प्रीति अडानी के साथ संगम घाट पर पूजा की
#MahaKumbhMela2025 | Prayagraj, Uttar Pradesh: Adani Group Chairman, Gautam Adani along with his wife Priti Adani distributes food to people at the camp of ISKCON Temple
— ANI (@ANI) January 21, 2025
The Adani Group and ISKCON have joined hands to serve meals to devotees at the Maha Kumbh Mela in Prayagraj.… pic.twitter.com/If6IZk44Lv
गौतम अडाणी ने पत्नी प्रीति अडाणी के साथ इस्कॉन मंदिर के शिविर में लोगों को भोजन वितरित किया। अडाणी समूह और इस्कॉन ने महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था की है। महाप्रसाद सेवा 26 फरवरी तक महाकुंभ मेले की पूरी अवधि के लिए दी जा रही है।
#WATCH प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी ने महाकुंभ मेला2025 में इस्कॉन मंदिर के शिविर में 'सेवा' की। pic.twitter.com/hI6dv7yWOb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 21, 2025
ग्रेटर नोएडा में रह रही पाकिस्तान की महिला सीमा हैदर संगम के लिए 51 लीटर गाय का दूध भेजेंगी। इस समय प्रग्नेंट होने की वजह से सीमा हैदर खुद नहीं जा पा रही हैं। उन्होंने श्रद्धा जताई है कि वकील एपी सिंह, पति सचिन और परिवार के अन्य लोगों के हाथों संगम में गाय के दूध से अभिषेक कराएंगी।
#WATCH उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम के घाट पर पवित्र डुबकी लगाई। pic.twitter.com/rw0eveLZhY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 21, 2025
संगम घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ है। 13 जनवरी से अब तक 9 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं।
उद्योगपति गौतम अडाणी मंगलवार को महाकुंभ आएंगे। इस दौरान वह इस्कॉन पंडाल में भंडारा कराएंगे। साथ ही त्रिवेणी में पूजा-अर्चना के बाद बड़े हनुमान जी के दर्शन करेंगे।
ब्यूरो: MAHAKUMBH LIVE UPDATES: प्रयागराज में चल रहे दिव्य-भव्य महाकुंभ का आज नौवां दिन है। अभी तक कुल 9 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। जानकारी के मुताबिक, 1 फरवरी को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, 5 फरवरी को पीएम मोदी और 10 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू महाकुंभ में स्नान आएंगी। वहीं, उद्योगपति गौतम अडाणी महाकुंभ पहुंचे। संगम में पूजा-अर्चना के बाद वे बड़े हनुमानजी के दर्शन करेंगे। गौतम अडाणी पहले इस्कॉन पंडाल में भंडारे में भी शामिल हुए, अडाणी ने पहले भोजन बनाया और फिर भोजन परोसा। सीएम योगी कल महाकुंभ में कैबिनेट की बैठक लेंगे।