बढ़ती जा रही अतीक अहमद के परिवार की मुश्किलें, पत्नी शाइस्ता और बहन नूरी पर एक और मामला दर्ज
				
				Shagun Kochhar
				
				
				August 26th 2023 03:16 PM								 
				
				
                
              
            
प्रयागराज: अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. अब शाइस्ता परवीन पर एक और मुकदमा दर्ज हो गया है.

जानकारी के मुताबिक, धूमनगंज थाने में शाइस्ता परवीन सहित 6 लोगों पर मामला दर्ज हुआ है. ये मामला कोर्ट के आदेशों की अवहेलना के चलते दर्ज किया गया है. दरअसल, कोर्ट से जारी कुर्की के आदेशों के बाद भी हाजिर न होने पर ये मामला दर्ज किया गया है.
बता दें कोर्ट में न पहुंचने पर 7 अगस्त को शाइस्ता के चकिया के मकान की कुर्की का नोटिस लगाया गया था. इस दौरान मुनादी भी करवाई गई थी. बता दें अतीक के पुश्तैनी मकान पर बुलडोजर चला था, जिसके बाद अतीक का परिवार इसी मकान में रहता था.
शाइस्ता परवीन के साथ अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा, अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी, गुड्डू मुस्लिम, अरमान और शाबिर शामिल हैं.
