अतीक-अशरफ हत्याकांड: तीनों हत्यारोपियों की बढ़ाई गई रिमांड, 25 मई तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे आरोपी
ब्यूरो: अतीक-अशरफ हत्याकांड की जांच लगातार जारी है. वहीं इस मामले को लेकर दोनों के हत्यारोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया. लवलेश तिवारी, सनी, अरुण मौर्य सीजेएम कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए.
अतीक-अशरफ हत्याकांड के आरोपियों लवलेश तिवारी, सनी, अरुण मौर्य को सीजेएम कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया. जहां से तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. न्यायालय ने प्रतापगढ़ जेल में बंद तीनों आरोपियों को 25 मई तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है.
बता दें, अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को प्रयागराज में पुलिस अभिरक्षा के बीच मेडिकल करवाने के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था. इसी दौरान तीन हमलावरों लवलेश तिवारी, सनी, अरुण मौर्य ने दोनों पर गोलियों से हमला कर दिया. तीनों ही मीडियाकर्मी बनकर वहां पहुंचे थे. तीनों ने पुलिस अभिरक्षा के बीच दोनों भाइयों पर अटैक किया. सबसे पहली गोली अतीक को सिर पर लगी उसके बाद अशरफ पर फायर किया गया. गोलियों से छलनी करने के बाद तीनों ने उसी वक्स आत्मसमर्पण भी कर दिया था.
यही नहीं तीनों पर पहले से कई मामले दर्ज है और प्रारंभिक पूछताछ में अतीक-अशरक की हत्या करने की वजह बताते हुए कहा कि वो बड़ा डॉन बनना चाहते थे. वहीं पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. वहीं इस घटना के बाद यूपी पुलिस पर भी कई सवाल खड़े हुए. जिसके जांच भी चल रही है.