अतीक-अशरफ हत्याकांड: बढ़ाई गई तीनों आरोपियों की न्यायिक हिरासत, वीसी के जरिए हुई थी पेशी
प्रयागराज: अतीक-अशरफ हत्याकांड के तीनों आरोपियों की मुश्किलें अब और बढ़ने वाली हैं। क्योंकि तीनों की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है।
मंगलवार को अतीक-अशरफ हत्याकांड के तीनों आरोपियों- लवलेश, सनी और अरुण की कोर्ट में पेशी हुई। पेशी के दौरान तीनों आरोपियों की कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत बढ़ाई है। इन आरोपियों की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई थी। आरोपी लवलेश, सनी और अरुण को अतीक और अशरफ की हत्या के मामले में प्रतापगढ़ जेल में रखा गया है।
बता दें, तीनों आरोपी प्रतापगढ़ जिला कारागार में बन्द हैं। लवलेश, सनी और अरुण ने 15 अप्रैल को अतीक अहमद और अशरफ की प्रयागराज में मेडिकल चेकअप से लौटते समय पुलिस कस्टडी में गोली मारकर हत्या कर दी थी। जानकारी के मुताबिक ये तीनों आरोपी मीडिया कर्मी बनकर अतीक और अशरफ के पास पहुंचे थे और मौका देखकर उन्होंने हमला कर दिया। हमले के तुरंत बाद पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया था।