गोरखपुर के गैंगस्टर राकेश यादव के घर पर चला बुलडोजर, पूरे यूपी में है इसकी दहशत, हत्या और रंगदारी के 52 केस हैं दर्ज

By  Shagun Kochhar June 20th 2023 01:54 PM

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के जिले गोरखपुर के टॉप 10 माफियाओं की लिस्ट में शामिल राकेश यादव के घर पर योगी सरकार ने बुल्डोजर चला दिया है। इस कार्रवाई को गोरखपुर पुलिस-प्रशासन के साथ ही जीडीए और नगर निगम अंजाम दे रही है। बता दें कि जेल में बंद माफिया राकेश यादव ने अवैध तरीके से गुलरिहा क्षेत्र में घर बनवाया था। 


बता दें कि राकेश यादव ने सिर्फ गोरखपुर जिले में ही नहीं पूरे प्रदेश में दहशत फैलाई हुई है। वो यूपी के टॉप 61 गैंग्स्टर्स की लिस्ट में शामिल है। यूपी के कई जिलों में 52 केस दर्ज है, जिसमें महराजगंज और आजमगढ़ में मर्डर और मर्डर की कोशिश, वसूली, जान से मारने की धमकी, गुंडा और आर्म्स एक्ट के मामले हैं।


पुलिस लगातार कर रही छापेमार कार्रवाई 

14 जून को ही गोरखपुर पुलिस ने गुलरिहा के झुगिया बाजार निवासी बृजेश उर्फ सोनू प्रजापति की शिकायत पर राकेश यादव के खिलाफ रंगदारी और धमकी देने का एक और केस दर्ज किया है। इस मामले में दिनेश यादव, आकाश कन्नौजिया और चार से पांच अज्ञात को भी आरोपी बनाया गया है। अभी राकेश यादव तो पहले से ही जेल में बंद है, लेकिन उसके साथियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमार कार्रवाई कर रही है।


दूध के कारोबारी से गैंगस्टर बना राकेश 

पुलिस सुत्रों के मुताबिक राकेश यादव शुरुआत में अपने पिता के साथ दूध बेचता था, लेकिन अपराधी की वजह से उनसे इलाके में धाक जमानी शुरू कर दी। आरोप है कि राकेश ने बीजेपी सांसद कमलेश पासवान के पिता ओमप्रकाश पासवान जो कि उस समय विधायक थे उन पर जनसभा में बम फेंक कर मर्डर कर दिया था।

संबंधित खबरें