सनी लियोनी और नोरा फतेही के शो के नाम पर 9 करोड़ की ठगी! आरोपी बोला- नहीं बिके टिकट, इसलिए भागना पड़ा...

By  Shagun Kochhar July 31st 2023 08:01 PM -- Updated: July 31st 2023 08:17 PM

लखनऊ: यूपी एसटीएफ के हाथ एक ऐसा गिरोह लगा है, जो फिल्मी सितारों के नाम पर करोड़ों की ठगी कर चुका है. ये गिरोह बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी, नोरा फतेही, एक्टर टाइगर श्रॉफ, सिंगर गुरु रंधावा और कई फिल्मी सितारों के नाम पर 9 करोड़ की ठगी कर चुका है.


 चैरिटी शो करवाने के नाम पर ठगते थे पैसे

दरअसल, एसटीएफ लंबे समय से इस गिरोह की तलाश में था. वहीं आखिरकार एसटीएफ की मेहनत रंग लाई और टीम ने इस गैंग से तीन शातिर बदमाशों को धर दबोचा. बताया जा रहा है कि तीनों ने फिल्मी स्टार्स को बुलाकर चैरिटी शो करवाने के नाम पर ठगी की है. 


पैसे लेने के बाद हुए चंपत!

जानकारी के मुताबिक, एसटीएफ ने इन तीनों को पुणे और अहमदाबाद से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. बताया जा रहा है कि इन तीनों ने इकाना स्टेडियम में चैरिटी शो करवाने के नाम पर करीब 9 करोड़ की रकम ली थी. ये आरोपी 2022 में शो कराने वाले थे, लेकिन पैसे लेने के बाद गायब हो गए थे.


वहीं अपने साथ हुई ठगी का अंदाजा लगने के बाद आयोजकों ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया. जिसके बाद मामला दर्ज हुआ और पुलिस ने इन ठगों की तलाश शुरू की. आरोपियों की पहचान, विराज त्रिवेदी, जयंती डेरा और समीर शर्मा हैं. इनमें से दो को अहमदाबाद तो एक को पुणे से पकड़ा गया है.


कैसे हुई पूरी वारदात?

आरोपी विराज ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने समीर शर्मा के साथ मिलकर लखनऊ के इकाना स्टेडियम में चैरिटी शो करने की सोची. जिसके बाद बुकिंग फाइनल होने के बाद बड़े सिंगर्स और एक्टर्स को बुलाने की भी योजना बनाई गई. वहीं इस सब में करोड़ों का निवेश हुआ, लेकिन शो की टिकट नहीं बिके. 


टिकट न बिकने पर भागे तीनों

आरोपी ने बताया कि प्रचार प्रसार के बावजूद सिर्फ 2000 टिकट ही बिके. जिसके बाद उन्होंने फरार होने का प्लान बनाया और चंपत हो गए. 

संबंधित खबरें