फर्रुखाबाद: स्वतंत्रता दिवस पर शहर भर में अलर्ट थी पुलिस, फिर भी घर से 20 लाख रुपये चुरा ले गए चोर
फर्रुखाबाद: जिले में हर तरफ स्वतंत्रता दिवस की धूम है. वहीं स्वतंत्रता दिवस से पहले प्रदेशभर में सुरक्षा के मद्देनजर कड़े इंतजाम किए गए थे. वहीं फर्रुखाबाद में भी पुलिस की टीमों की तैनाती रही, बावजूद इसके चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला.
चप्पे-चप्पे पर तैनात थी पुलिस
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस चप्पे चप्पे पर मुस्तैद रही. फिर भी चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए चोरों के हाथ नहीं कांपे. जो साफ तौर पर ये दिखाता है कि चोरों में पुलिस और कानून का कोई खौफ नहीं बचा है.
20 लाख की चोरी
जानकारी के मुताबिक, फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के नेकपुर कला भोलेपुर में चोरों ने 20 लाख रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने एक रिटायर फौजी के घर को अपना निशाना बनाया और घर से 6 लाख की नगदी, करीब 12 लाख रुपये के सोने चांदी के जेवरात, एक पिस्टल, 30 कारतूस चुरा लिये. चोर शातिराना तरीके के चोरी की वारदात को अंजाम देकर रफूचक्कर हो गए.
पुलिस सुरक्षा के बाद भी हो गई चोरी
हैरानी की बात ये है कि घरवालों को सुबह उठने पर चोरी होने का अहसास हुआ. चोरी का पता लगते ही रिटायर फौजी ने पुलिस इसकी जानकारी दी. फिलहाल पुलिस छानबीन कर पूरे मामले की जांच कर रही है. साथ ही जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी की बात भी कही जा रही है.