गाजियाबाद में दुकानदार से झड़प के बाद फायरिंग, धारा 144 लागू होने के बावजूद बदमाश बेखौफ!
गाजियाबाद: जिले में एक दुकान पर फायरिंग होने की खबर सामने आई है. सामान लेने के दौरान हुई खरीदार और दुकानदार के बीच झड़प के बाद फायरिंग हुई.
घटना, गाजियाबाद के गांधीनगर की है. जहां दुकानदार से ग्राहक के साथ तू तू मैं मैं हो गई. इसके बाद बात इतनी बढ़ गई कि आपस में मारपीट शुरू हो गई. युवक द्वारा दुकानदार को पीटने के लिए और युवकों को बुलाया गया. दुकानदारों को इकट्ठा होते देख युवक मौके से फरार हो गए.
दुकान का मालिक
हवा में की गई फायरिंग
चश्मदीदों के मुताबिक, गाजियाबाद साहनी गेट थाना क्षेत्र के गांधीनगर में फायरिंग हवा में की गई. सामान लेने के दौरान दुनकारदार और खरीदार में झड़प हुई इसके बाद युवक ने अपने 10 से 12 साथी बुला लिए. युवक के साथियों को ने दुकानदार को डराने के लिए के हवाई फायरिंग की
वहीं धारा 144 लगने के बावजूद भी सरे बाजार युवकों की दबंग गई समझ से परे है. फिलहाल, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की तफ्तीश में जुटी गई.