मुख़्तार अंसारी और अफजाल के खिलाफ गैंगस्टर मामले की टली सुनवाई, अब इस तारीख को आएगा फैसला

By  Shagun Kochhar April 15th 2023 03:25 PM

ब्यूरो: मुख्तार अंसारी और बसपा सांसद अफजाल अंसारी पर शनिवार को एमपी एमएलए कोर्ट से बड़ा फैसला आना था, लेकिन कोर्ट ने आज यानी शनिवार को फैसला टाल दिया है. अब मामले की अगली सुनवाई 29 अप्रैल होगी.


गैंगस्टर एक्ट के तहत सुनाया जाएगा फैसला

बता दें अंसारी बंधुओं पर एमपी एमएलए कोर्ट गाजीपुर में गैंगस्टर एक्ट के तहत फैसला सुनाया जाना था, लेकिन न्यायाधीश के अनुपस्थित होने के चलते फैसला नहीं सुनाया गया. बता दें इस मामले में ज्यादा से ज्यादा 10 साल तक की सजा का प्रावधान है. वहीं अब 29 अप्रैल अगली तारीख दी गई है. बता दें सांसद अफजाल अंसारी जमानत पर है. 


बता दें मुख्तार अंसारी पर चंदौली में 1996 कोयला व्यवसायी नंदकिशोर रूंगटा अपहरण और हत्या कांड और कृष्णानंद राय हत्या कांड को जोड़कर गैंग चार्ट बनाया गया था. वहीं अफ़ज़ाल अंसारी पर कृष्णानंद राय हत्याकांड को लेकर गैंग चार्ट बनाया गया था. मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के बसनिया चट्टी पर 2005 में तत्कालीन बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या हुई थी. इस दौरान बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय समेत 7 लोगों की मौत हुई थी. मामले में सांसद अफजाल अंसारी और माफिया मुख्तार अंसारी पर 2007 में गैंगेस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ. बीते 23 सितंबर 2022 को सांसद अफजाल अंसारी और मुख्तार अंसारी के खिलाफ आरोप न्यायालय में तय किए गए थे. वहीं 1 अप्रैल को इस मामले में बहस पूरी हो गई. जिसके बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रखा. अब फैसला आना बाकी है.

संबंधित खबरें