अतीक-अशरफ हत्याकांड: मुख्य आरोपी लवलेश तिवारी के 3 दोस्त हिरासत में, SIT कर रही पूछताछ
ब्यूरो: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या मामले में पुलिस लगातार जांच कर रही है. इसी कड़ी में अब एसआईटी ने मुख्य आरोपी लवलेश तिवारी के तीन दोस्तों को बांदा से हिरासत में लिया.
रेलवे स्टेशन ने किया गया गिरफ्तार
जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि तीनों को बांदा रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया. इसके बाद एसआईटी आगामी की जांच के लिए उन्हें हमीरपुर और कासगंज लेकर पहुंची. कौशांबी एएसपी समर बहादुर ने बताया कि इसके अलावा उत्तर प्रदेश पुलिस ने बुधवार को कौशांबी में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश में भी छापेमारी की. करीब 2 घंटे के ऑपरेशन के बाद कोई सफलता नहीं मिली.
नहीं मिली शाइस्ता
माफिया अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में मेडिकल जांच के लिए ले जाते वक्त हत्या कर दी गई थी. हत्या के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनकी पहचान अरुण मौर्य, सनी सिंह और लवलेश तिवारी के रूप में हुई. तीनों से पूछताछ की जा रही है.