वाराणसी: फेसबुक पर लाइव आकर युवक ने दे दी जान, कहा- 'रोना नहीं पापा'
वाराणसी: जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आए है. यहां एक युवक ने परिवारिक कलह के चलते फेसबुक पर लाइव आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी.
फेसबुक पर लाइव आकर की खुदकुशी
जानकारी के मुताबिक, कणाद रघुवंशी नाम के शख्स ने मंगलवार की रात फेसबुक पर लाइव आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मंगलवार की रात फेसबुक पर लाइव आकर मंगलवार की रात फेसबुक पर 2 मिनट के लिए लाइव आया. इस दौरान उसने कहा कि वो 'अपने घर से हार गया, भाइयों से हार गया, कुछ लोग जिन्हें अपना मानता था उनसे भी हार गया. इसके बाद कणाद ने अपनी पत्नी, परिवार और अपने पिता से माफी मांगी.
'रोना नहीं पापा'
जानकारी के मुताबिक, कणाद रघुवंशी छात्र नेता रह चुका है कि और काशी के समाजसेवी डॉ लेनिन रघुवंशी का छोटा भाई है. फेसबुक पर लाइव आकर कणाद ने परिवार से माफी मांगी और पिता से कहा कि रोना नहीं. कणाद ने कहा कि मैं आपका लायक बेटा कभी नहीं बन पाया. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही चौबेपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस का कहना है कि कणाद डिप्रेशन में था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.