अवधेश राय हत्याकांड: मुख्तार अंसारी की सजा पर 5 जून को आएगा फैसला
वाराणसी: मुख्तार अंसारी के खिलाफ दायर एक और मुकदमे में फैसला जल्द ही आने वाला है. जिससे मुख्तार अंसारी की मुश्किलें और भी बढ़ सकती है. दरअसल, सोमवार को वाराणसी की एमपी/एमएलए कोर्ट ने चर्चित अवधेश राय हत्याकांड का फैसला 5 जून को सुनाए जाने की बात कही है.
31 साल पुराने मामले में आएगा फैसला!
सोमवार को वाराणसी की एमपी/एमएलए कोर्ट में चर्चित अवधेश राय हत्याकांड मामले में सुनवाई हुई. सुनवाई को लेकर माफिया मुख्तार अंसारी की वर्चुअली पेश हुआ. सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया. वहीं सजा पर फैसला सुनाने के लिए 5 जून की तारीख मुकर्रर की गई है. बता दें इससे पहले इस मामले में 19 मई को सुनवाई हुई थी. जिसके बाद केस की आज अंतिम सुनवाई पूरी हो गई.
घर के गेट पर हुई थी अवधेश पर हुई थी ताबड़तोड़ फायरिंग
3 अगस्त 1991 को लहुराबीर क्षेत्र में स्थित आवास के गेट पर ही अवधेश राय के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी गई थी. मृतक के भाई पूर्व विधायक ने इस मामले को लेकर मुख्तार अंसारी, पूर्व विधायक अब्दुल कलाम, भीम सिंह, कमलेश सिंह और राकेश नाइक सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था. वहीं अब 31 साल पुराने अवधेश राय हत्याकांड में सजा पर 5 जून को फैसला आएगा.