बदन सिंह बद्दो पर बढ़ाई जा सकती है इनामी राशि, डीजीपी ने भेजा प्रस्ताव

By  Shagun Kochhar May 9th 2023 01:34 PM

ब्यूरो: सीएम ने माफिया मिट्टी में मिला देने की बात कही थी, जिसे पूरा करने के लिए यूपी पुलिस लगातार एक्शन में है. अतीक और मुख्तार के बाद अब पुलिस के टारगेट पर बदन सिंह बद्दो है. पुलिस अब बद्दों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है.


बदन सिंह बद्दो की बढ़ाई जा सकती है ईनामी राशि

बदन सिंह बद्दो मेरठ का नामी गैंगस्टर है. पुलिस ने बद्दो पर शिकंजा कसने के लिए अब उसपर घोषित इनामी राशि को दोगुना करने का फैसला किया है. पहले बद्दो पर ढाई लाख रुपये की राशि घोषित थी, लेकिन अब उसे बढ़ाकर दोगुना यानी पांच लाख रुपये किये जाने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया है. जानकारी के मुताबिक, डीजीपी ने उत्तर प्रदेश शासन को इनामी राशि को बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने का प्रस्ताव भेजा है. 


बता दें बदन सिंह बद्दो मेरठ का नामी गैंगस्टर है. इसपर हत्या, लूट, फिरौती के साथ साथ कई और मामले भी दर्ज हैं. 2019 में गाजियाबाद की अदालत में बद्दों की पेशी हुई थी. पेशी के बाद उसे फर्रुखाबाद जेल लेकर जाया जा रहा था. इसी दौरान बद्दो पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. 

संबंधित खबरें