'यूपी में रिपीट होंगे CM योगी', संसद में अखिलेश के सवाल पर अमित शाह का जवाब
ब्यूरो: UP News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर चर्चा के दौरान वक्फ से जुड़े कई विषयों पर अपनी राय रखी। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में जोरदार ठहाके लगाए।
वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर चर्चा के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चुनौती दी कि अगर वह हमारे योगी आदित्यनाथ का जिक्र नहीं करेंगे तो क्या होगा। इस पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि चिंता मत कीजिए, वह भी रिपीट होने वाले हैं। अमित शाह का यह जवाब सुनते ही पूरे सदन में ठहाके लगने लगे।
लोकसभा में वक्फ विधेयक पर बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मुताबिक, कुछ लोगों का मानना है कि इस विधेयक का समर्थन करके वे अपने मुस्लिम भाइयों का दिल जीत सकते हैं और उनका समर्थन हासिल कर सकते हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव को गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि इससे कोई फायदा नहीं होगा। आने वाले दिनों में मुस्लिम भाई-बहनों को पता चल जाएगा कि यह कानून उनके फायदे के लिए लाया गया है।
बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव अक्सर दिल्ली और उत्तर प्रदेश की राजनीति को लेकर बीजेपी पर सवाल उठाते रहते हैं। सदन में गृह मंत्री अमित शाह का जवाब सुनने के बाद अखिलेश खुद हंसने लगे। क्योंकि वह अक्सर उत्तर प्रदेश में बीजेपी के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी करते रहते हैं, इसलिए माना जा रहा है कि दिल्ली में बीजेपी और यूपी की राजनीति में कुछ गड़बड़ है। लेकिन बीजेपी लगातार अखिलेश पर लगे इन आरोपों को नकारती रही है।