उपचुनाव से पहले मायावती ने दिया नया नारा, 'बसपा से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित रहेंगे'
ब्यूरो: उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे उपचुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, जुबानी हमले भी तेज होते जा रहे हैं। प्रदेश में उपचुनाव से पहले सियासी माहौल गर्म है। उपचुनाव में बसपा के उतरने से मुकाबला त्रिकोणीय और दिलचस्प हो गया है। उपचुनाव से पहले सीएम योगी का नारा 'बटेंगे तो काटेंगे' सुर्खियों में है। वहीं, जवाब में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने नारा दिया, 'जुड़ेंगे तो जीतेंगे।' इस बीच बीएसपी प्रमुख मायावती ने बीजेपी और एसपी के नारों को खारिज कर दिया। मायावती ने कहा, ''बसपा से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित रहेंगे।''
बसपा सुप्रीमो ने सपा और भाजपा को घेरा
बसपा चीफ मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा "जबसे उत्तर प्रदेश में नौ सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा हुई है तबसे भाजपा और सपा गठबंधन की नींद उड़ी हुई है... बसपा इन सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है। बसपा ने यहां काफी समय से अधिकांश उपचुनाव नहीं लड़े हैं... चुनाव में जनता का ध्यान बांटने के लिए भाजपा 'बटेंगे तो कटेंगे' और सपा के लोग 'जुड़ेंगे तो जीतेंगे' जैसे नारों को प्रचारित करने में लगे हैं... वास्तव में यह होना चाहिए कि 'बीएसपी से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और आगे सुरक्षित भी रहेंगे'..."