UP News: लखनऊ में सेना दिवस पर बोले सीएम योगी, 140 करोड़ लोगों के शौर्य का प्रतीक है भारतीय आर्मी
ब्यूरोः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सेना दिवस के उपलक्ष्य में छावनी स्थिति सूर्य खेल परिसर में नो योर आर्मी मेले का शुभारंभ किया। इस दिवस को लेकर सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है।
सीएम योगी ने पोस्ट में लिखा कि लखनऊ में आज से आयोजित तीन दिवसीय 'Know Your Army Festival-2024' के उद्घाटन कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। इस समारोह के माध्यम से हमारे युवाओं को भारतीय सेना को जानने और उनके शौर्य व पराक्रम से साक्षात्कार का अवसर प्राप्त होगा। इस समारोह के लिए भारतीय सेना को हृदय से बधाई!
वहीं, जनता को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि भारतीय सेना 140 करोड़ लोगों के शौर्य का प्रतीक है। सेना दिवस के आयोजन के लिए लखनऊ को चुना गया है इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना का आभार। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने सिख गुरुजनों के त्याग और बलिदान को सम्मान देने का काम किया है।
इसके साथ सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश वीरों की भूमि है। जांबाजों ने देश के लिए अपना बलिदान दिया और गौरव भी बढ़ाया है। साथ में कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा करने में अपनी आहुति देने वाले बलिदानियों के परिजनों को 50 लाख रुपये और नौकरी सरकार दे रही है।