Friday 10th of January 2025

Mahakumbh 2025: महाकुंभ अर्थव्यवस्था में 2 लाख करोड़ का देगा योगदान, CM योगी ने समझाया अर्थशास्त्र

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  January 09th 2025 01:25 PM  |  Updated: January 09th 2025 01:25 PM

Mahakumbh 2025: महाकुंभ अर्थव्यवस्था में 2 लाख करोड़ का देगा योगदान, CM योगी ने समझाया अर्थशास्त्र

ब्यूरो: Mahakumbh 2025: महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी से प्रयागराज में हो रही है, इसे लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधाओं का सामना न करना पड़े, इसके लिए खासा इंतजाम किए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद इन तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सीएम योगी आज दो दिन के प्रयागराज दौरे पर हैं, जहां मुख्यमंत्री अंतिम चरणों की तैयारियों का जायजा लेंगे।

 

40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना

मुख्यमंत्री ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि महाकुंभ में 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, जिससे प्रदेश में दो लाख करोड़ रुपये तक की आर्थिक वृद्धि होने की उम्मीद है। सीएम योगी ने एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में भारत अपनी प्राचीन विरासत पर गर्व कर रहा है।

 

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि इस बार महाकुंभ एक भव्य, दिव्य और डिजिटल आयोजन होगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए डिजिटल टूरिस्ट मैप, एआई से जुड़े सुरक्षा तंत्र और स्मार्टफोन के माध्यम से शौचालयों की स्वच्छता का आकलन करने की व्यवस्था की गई है। सीएम योगी ने कहा कि श्रद्धालु जब प्रदेश में आते हैं तो परिवहन, भोजन, आवास सेवाओं पर खर्च करते हैं।

इससे स्थानीय व्यवसाय और रोजगार को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि 2024 में काशी में 16 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने काशी विश्वनाथ के दर्शन किए, वहीं अयोध्या में जनवरी 2024 से सितंबर तक श्रद्धालुओं की संख्या 13 करोड़ 55 लाख से अधिक रही है। महाकुंभ के आयोजन में पर्यावरण संरक्षण का विशेष ध्यान रखा गया है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network