Wednesday 2nd of April 2025

सिर्फ 1 रुपये जेब में रखकर महाकुंभ पहुंचा हरियाणा का मोनू!

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  February 26th 2025 04:04 PM  |  Updated: February 26th 2025 04:04 PM

सिर्फ 1 रुपये जेब में रखकर महाकुंभ पहुंचा हरियाणा का मोनू!

ब्यूरो: Mahakumbh: प्रयागराज महाकुंभ का आज आखिरी दिन है। महाशिवरात्रि पर आज महाकुंभ में आखिरी अमृत स्नान हो रहा है। महाकुंभ के आखिरी दिन भी करोड़ों की संख्या में लोगों का हुजूम महाकुंभ में उमड़ा है। देश-विदेश से भारी संख्या में लोग आस्था की डुबकी लगाने के लिए यहां आए हैं।  

महाकुंभ में हरियाणा का रहने वाला मोनू भी आया है। मोनू का कहना है कि वह महाकुंभ में आना चाहता था लेकिन उसके पास पैसे नहीं थे। इस वजह से वह सिर्फ एक रुपये लेकर घर से चला और महाकुंभ तक आ गया।  

  

मोनू ने बताया कि वह हरियाणा के पानीपत से महाकुंभ आया है। घर वाले यहां आने से मना कर रहे थे क्योंकि भारी भीड़ थी लेकिन महाकुंभ आने का मन था। मोनू ने बताया कि वह अपने घर से सिर्फ 1 रुपया लेकर निकला और यहां तक पहुंच गया। मोनू ने कहा कि गंगा जी में डुबकी लगाकर उन्हें काफी अच्छा महसूस हो रहा है। मां गंगा ने मुझे ऐसे ही बुला लिया। 1 रुपये लेकर निकला और प्रयागराज महाकुंभ पहुंच गया।  

हर दिन महाकुंभ में आस्था का जनसैलाब देखने को मिल रहा है। हर किसी को महाकुंभ देखने और संगम में डुबकी लगाने की इच्छा है। 70 से 80 साल के बुजुर्गों से लेकर 12 साल तक के किशोर महाकुंभ आ रहे हैं। अभी तक के आंकड़ों की बात की जाए तो महाकुंभ में 65 करोड़ से अधिक लोगों ने डुबकी लगाई है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network