देहरादून में नए साल के मौके पर पूर्व सैनिक मिलन कार्यक्रम, सीएम धामी ने वीर सैनिकों को लेकर कही बड़ी बात
देहरादून, 31 दिसंबर। नए साल के मौके पर पूर्व सैनिक मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और देश की सेवा में अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले पूर्व सैनिकों से संवाद किया। वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि पूर्व सैनिकों का अनुभव, अनुशासन और राष्ट्र के प्रति समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।
उत्तराखंड के वीर सैनिक हैं हमारा गौरव- सीएम पुष्कर धामी

पूर्व सैनिकों से संवाद करते हुए सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड के वीर सैनिक हमारा गौरव हैं और हमारी सरकार सैनिकों और पूर्व सैनिकों के सम्मान, पुनर्वास और समग्र कल्याण के लिए निरंतर संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार उनके हित में कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही हैं। साथ ही सैनिकों को दी जाने वाली पुरस्कार और सम्मान राशि में भी कई गुना बढ़ोतरी की गई है।
देहरादून में आयोजित पूर्व सैनिक मिलन कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और अन्य गणमान्य भी मौजूद रहे।