ब्यूरो: लालू परिवार को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। रेलवे में लैंड फॉर जॉब्स यानि जमीन के बदले नौकरी देने के आरोप लालू परिवार पर लगे थे। जिसमें आजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी सीमा भारती को कोर्ट द्वारा जमानत मिल बहुत बड़ी राहत मिली है।
आपको बता दें कि दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 50 हजार के निजी मुचलके पर तीनों लोगों को जमानत दे दी है। हालांकि इस मामले में अब 29 मार्च को अगली सुनवाई होनी है।
व्हीलचेयर पर कोर्ट पहुंचे लालू
इससे पहले लालू को उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती व्हीलचेयर पर लेकर कोर्ट के अंदर पहंुची। उस समय वह मीडिया से भी दूरी बनाए नजर आए। आपको बता दें कि कोर्ट द्वारा 27 फरवरी को लालू परिवार के तीनों सदस्यों समेत 14 अन्य आरोपियों को समन जारी किया गया था।
आपको बता दें कि साल 2004 से 2009 तक रेल मंत्री के पद रहते हुए लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों पर रेलवे में नौकरी के बदले लोगों से जमीन लेने के आरोप लगे थे।