Tuesday 27th of January 2026

गणतंत्र दिवस पर सूचना विभाग की झांकी ने लगातार तीसरी बार हासिल किया पहला स्थान

Reported by: Tripurari Mishra  |  Edited by: Atul Verma  |  January 27th 2026 06:05 PM  |  Updated: January 27th 2026 06:05 PM

गणतंत्र दिवस पर सूचना विभाग की झांकी ने लगातार तीसरी बार हासिल किया पहला स्थान

देहरादून, उत्तराखंड, 26 जनवरी। गणतंत्र दिवस के मौके पर देहरादून के परेड ग्राउंड में राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया गया, वहीं, सूचना विभाग की झांकी ने लगातार तीसरी बार पहला स्थान हासिल किया। "रजत जयंती एवं शीतकालीन धार्मिक यात्रा और पर्यटन" पर आधारित इस झांकी में राज्य के 25 साल की विकास यात्रा के साथ ही तीर्थ और पर्यटन विकास से जुड़े पहलुओं को दिखाया गया।

गंगा मंदिर मुखवा झांकी के पहले हिस्से में प्रदर्शित 

झांकी के पहले हिस्से में गंगा मंदिर मुखवा को प्रदर्शित किया गया, जो माँ गंगा का शीतकालीन प्रवास है। झांकी के अग्रिम केबिन में उत्तराखण्ड गठन के 25 गौरवशाली वर्ष प्रदर्शित किए गए , जो राज्य की विकास यात्रा, सांस्कृतिक पहचान और निरंतर प्रगति को दर्शाते हैं।

उत्तराखंड को आयुर्वेद के अग्रणी राज्य के रूप में किया प्रस्तुत

झांकी के ट्रेलर भाग में उत्तराखंड को आयुर्वेद के अग्रणी राज्य के रूप में प्रस्तुत किया गया , जो राज्य की औषधीय पौधों एवं जड़ी-बूटियों की प्राचीन चिकित्सा पद्धति को रेखांकित करती है। ट्रेलर के द्वितीय खंड में उत्तराखंड की होम स्टे योजना को दर्शाया गया। इसके पश्चात झांकी में खरसाली स्थित यमुना मंदिर को प्रदर्शित किया गया, जो मां यमुना का शीतकालीन धाम है। 

उत्तराखंड की साल-दर-साल प्रगति को दर्शाया गया

झांकी के अंतिम हिस्से में उठते हुए स्तंभों (पिलर्स) के जरिए उत्तराखंड की वर्ष-दर-वर्ष प्रगति को दर्शाया गया, जो राज्य के सतत विकास का प्रतीक है। झांकी के पार्श्व भाग में उत्तराखण्ड में लागू किए गए नए कानूनों को प्रदर्शित किया गया, जो राज्य की कानून व्यवस्था और सुशासन के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। पृष्ठभूमि में की गई ऐपण कला की सजावट, उत्तराखंड की पारंपरिक लोक कला को आधुनिक दृष्टिकोण से जोड़ती है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2026 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network